नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग की टीम ने पांच साल से फरार चल रही एक महिला को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. महिला पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है. महिला की पहचान वीरभद्र, ऋषिकेश, उत्तराखंड निवासी दार्शी (53 साल) के रूप में हुई है. महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहदरा की कैलाश नगर कालोनी में करोड़ों की जमीन बेच दी थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर महिला और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब पुलिस उसके सहयोगी की तलाश कर रही है.
एडिशनल कमिश्नर आर. के. सिंह ने बताया कि कड़कड़डूमा कोर्ट के आदेश पर दार्शी नाम की महिला और उसके साथियों के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन बेचने का मामला दर्ज हुआ था. शिकायतकर्ता कंपनी कैपिटल लैंड एंड बिल्डिंग सहयोगी कंपनी रुनवैल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ शाहदरा इलाके के गोकुलपुरी में रिहायशी कालोनी काट रही थी. कंपनी ने कैलाश नगर कालोनी, लोनी रोड के नाम से 81 बीघा और 14 बिस्वा जमीन ली हुई थी.
आरोपी महिला दार्शी समेत कुल 17 लोगों ने फर्जी पेपर तैयार कर जमीन बेची थी. इन 17 मामलों में दो मामले दार्शी के खिलाफ दर्ज कराए गए थे. दार्शी ने फर्जीवाड़ा करने के लिए कई डीड तैयार की. फर्जी पेपर में दार्शी और उसके सहयोगियों ने जाहिर किया कि इन लोगों ने प्रॉपर्टी को शमशेर सिंह और प्रेम सागर नामक शख्स से खरीदा गया था. इसके बाद इन्होंने दूसरे लोगों को प्रॉपर्टी बेच दी. साल 2017 और 2018 में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी दार्शी की तलाश शुरू की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा. इस दौरान अदालत ने आरोपी महिला को भगोड़ा भी घोषित कर दिया. इसी बीच पुलिस को 26 जुलाई को सूचना मिली कि महिला हरिद्वार में छुपी हुई है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की और महिला को दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें: करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में रामचंद करुणाकरण गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: सात साल से फरार आरोपी को EOW ने किया गिरफ्तार, एटीएम की सेटिंग बदलकर निकालता था रकम