नई दिल्ली : द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो हत्या, लूट और डकैती (murder, robbery and dacoity) के मामले में वांटेड दो क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है, उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. इनमें से एक विजय उर्फ बंदर मर्डर के मामले में पेरोल पर जेल से आने के बाद फरार चल रहा था. यह दिल्ली पुलिस का वांटेड भगोड़ा था. इसके ऊपर पहले से मर्डर के अलावा एक्सटॉर्शन और आर्म्स एक्ट के मामले भी चल रहे हैं. बंदर के साथी इमरान उर्फ सलमान डकैती, लूट, चोरी और अवैध हथियार सहित 7 मामलों में शामिल रहा है.
बंदर के दोस्त सलमान पर चल रहे 7 मामले : डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह दोनों क्रिमिनल इमरान और विजय दिल्ली पुलिस की घोषित बेड करैक्टर हैं. इनके पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया गया है. इमरान उर्फ सलमान पर उत्तम नगर, बिंदापुर और विकासपुरी थानों में मामले चल रहे हैं जबकि विजय पर डाबरी में दो मामले चल रहे हैं. इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, जयवीर, सहायक सब इंस्पेक्टर करतार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कुलदीप और कांस्टेबल हेमराज की पुलिस टीम को लगाया गया था.
ये भी पढ़ें :- 9वीं की छात्रा का टीचर ने किया शारीरिक शोषण, बोला- चुप रहो नहीं तो श्रद्धा जैसा हाल करूंगा
द्वारका सेक्टर- 3 के पास से हुई गिरफ्तारी : पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से उनके बारे में पता लगाना शुरू किया और फिर इनके बारे में सटीक सूचना पुलिस को मिली. पता चला कि आधी रात को ये दोनों उत्तम नगर, बिंदापुर इलाके में वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचने वाले हैं. उसी सूचना पर पुलिस टीम ने इनका पीछा करना शुरू किया और मटियाला जेजे कॉलोनी द्वारका सेक्टर- 3 के पास इन्हें ट्रैप कर लिया.तलाशी में इनके पास से हथियार बरामद किए गए. इन दोनों की पूरी जांच की गई और इनके खिलाफ बिंदापुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. फिर इन्हें गिरफ्तार करके और आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें :- गोल्डी बराड़ का कथित साक्षात्कार सामने आया, दावा- अमेरिकी पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया