नई दिल्ली: दिल्ली की विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान अजहर खान के रूप में हुई है, जो नवादा का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विकासपुरी थाना एसएचओ महेंद्र दहिया की देखरेख में कॉन्स्टेबल भरत और प्रेम पेट्रोलिंग पर तैनात थे. तभी उन्होंने केशोपुर गंदा नाला के पास एक युवक को देखा जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा.
ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 23 पुलिस ने नंदी गैंग के बदमाश को किया गिरफ्तार
8 मामले पहले से दर्ज
इस पर पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा. जब उससे भागने का कारण पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया और उसकी तलाशी में लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके बाद विकासपुरी थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस पर स्नैचिंग, चोरी, एक्साइज एक्ट और आर्म्स एक्ट के 8 पुराने मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.