नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इसके पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल भी बरामद किया है.
शातिर चोर गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान अंकित और रोहित के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 19 साल है. बुरी संगत के बाद दोनों चोरी की वारदात करने लगे थे. अंकित चोरी के ही एक मामले में तिहाड़ जेल से बेल पर बाहर आया है और फिर से चोरी करने लगा. दरअसल, विकासपुरी थाने के हेड कांस्टेबल राजेश और कांस्टेबल राजबीर विकासपुरी पीवीआर के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी स्कूटी सवार 2 लड़के इन पुलिसवालों को संदिग्ध लगे तो उन्होंने रोकर पूछताछ की. इस दौरान स्कूटी चोरी का पता चला और जब छानबीन की, तो उसके पास से चोरी का मोबाइल भी मिला.
मिली जानकारी के अनुसार इन दोंनो पर पहले से भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से विकासपुरी पुलिस ने लगभग आधा दर्जन चोरी की वारदातों के सुलझने का दावा किया है. साथ ही इनके पास से चोरी की एक स्कूटी के साथ-साथ चोरी के 4 मोबाइल भी बरामद हुए.