नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 के पार्क में आज द्वारका उत्तराखंड समिति द्वारा उत्तरायणी महोत्सव के आयोजन (Uttarayani Festival) को लेकर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बताया गया कि आगामी 14 जनवरी 2023 को उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. द्वारका उत्तराखंड समिति हर साल 14 जनवरी को उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन करती है. इसको लेकर समिति ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
समिति के सचिव जगदीश नेगी ने बताया कि हर साल उनकी समिति उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन करती है, जिसमें दिल्ली में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी काफी संख्या में शामिल होते हैं. लेकिन पिछ्ले दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार जब स्थिति सामान्य हो चुकी है, तो आगामी 14 जनवरी को भव्य तरीके और पूरे हर्षोल्लास के साथ इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः द्वारका में 21 कुंडीय नौ दिवसीय मां त्रिपुर सुंदरी महायज्ञ का होगा आयोजन
समिति के प्रधान टी.पी जोशी ने बताया कि इस समिति के संस्थापक स्व. वीरेंद्र सिंह नेगी को याद करते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों और बचे हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए आज इस लोकपर्व की तैयारी की शुरुआत की गई है. इस महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर द्वारका सेक्टर 14 के वेगास मॉल के पास स्थित डीडीए पार्क में किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंडियों को उनकी मूल संस्कृति से परिचित कराना और अपनी संस्कृति से जुड़ाव को बढ़ावा देना है. इस मौके पर दान सिंह बिष्ट, सुभाष कांति और मनमोहन नेगी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.