नई दिल्ली : उत्तम नगर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है, जो उत्तम नगर के हस्तसल इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से स्कूटी पर इलाके में घूम रहा था.
डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, हेड कांस्टेबल सुभाष और कांस्टेबल रमेश इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने स्कूटी सवार संदिग्ध को देखा. पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली, जिसमें आरोपी की स्कूटी मोहन गार्डन क्षेत्र से चोरी की निकली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त कर ली.
यह भी पढ़ें:-फिल्म 'स्पेशल 26' देखकर बने 'स्पेशल 7'
यह भी पढ़ें:-विदेशी महिला की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई पुलिस
आरोपी को जुलाई महीने में 6 महीने के लिए दिल्ली से निकाला गया था, लेकिन वह आदेशों की अवहेलना कर क्षेत्र में लौट आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.