ETV Bharat / state

दिल्ली के नांगलोई में अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, दो डीटीसी ड्राइवरों की मौत

दिल्ली के नांगलोई इलाके में रविवार तड़के बाइक सवार दो डीटीसी बस चालकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान रोहित कुमार और दिल्ली निवासी राहुल के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस हादसे वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हादसे के कारण का पता लगाया जा सके.

delhi news
दिल्ली में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:01 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक डीटीसी में बस ड्राइवर थे और मायापुरी डिपो में कार्यरत थे. दोनों 25 दिसंबर की सुबह अपनी ड्यूटी खत्म कर बुलेट से अपने घर लौट रहे थे. तभी पीछे से किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया है.

घटना के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उनकी पहचान रोहित और राहुल के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल नीलवाल गांव का रहने वाला था, जबकि रोहित झज्जर का रहने वाला था. दोनों एकसाथ ड्यूटी के लिए मायापुरी डिपो आते थे और साथ लौटते थे.

ये भी पढ़ें : विदेश से दिल्ली आए दो पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव, IGI एयरपोर्ट पर जांच शुरू

जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर की सुबह दोनों की ड्यूटी शुरू हुई थी. रोहित की दो शिफ्ट के बाद शाम को ड्यूटी खत्म हो गई थी. वहीं, राहुल की तीसरी शिफ्ट की ड्यूटी लगी, ऐसे में रोहित घर जाने की बजाय राहुल के इंतजार में रुक गया और जब 25 दिसंबर को राहुल कि ड्यूटी खत्म हुई, तब दोनों बुलेट से तड़के घर जा रहे थे. तभी नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों के घर में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस हादसे वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बुलेट को टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें : खुद को आग लगाकर शख्स ने घर तक लगाई दौड़.. वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक डीटीसी में बस ड्राइवर थे और मायापुरी डिपो में कार्यरत थे. दोनों 25 दिसंबर की सुबह अपनी ड्यूटी खत्म कर बुलेट से अपने घर लौट रहे थे. तभी पीछे से किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया है.

घटना के बाद किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उनकी पहचान रोहित और राहुल के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल नीलवाल गांव का रहने वाला था, जबकि रोहित झज्जर का रहने वाला था. दोनों एकसाथ ड्यूटी के लिए मायापुरी डिपो आते थे और साथ लौटते थे.

ये भी पढ़ें : विदेश से दिल्ली आए दो पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव, IGI एयरपोर्ट पर जांच शुरू

जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर की सुबह दोनों की ड्यूटी शुरू हुई थी. रोहित की दो शिफ्ट के बाद शाम को ड्यूटी खत्म हो गई थी. वहीं, राहुल की तीसरी शिफ्ट की ड्यूटी लगी, ऐसे में रोहित घर जाने की बजाय राहुल के इंतजार में रुक गया और जब 25 दिसंबर को राहुल कि ड्यूटी खत्म हुई, तब दोनों बुलेट से तड़के घर जा रहे थे. तभी नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों के घर में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल पुलिस हादसे वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बुलेट को टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें : खुद को आग लगाकर शख्स ने घर तक लगाई दौड़.. वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.