नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके में 3 दिन पहले हुई एक हत्या के मामले में (elderly murder case sagarpur) पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सनी और उसके साथी भानु के रूप में हुई है. यह दोनों गीतांजलि पार्क के रहने वाले हैं.
तीन दिन पहले हुई थी हत्या
पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले शुक्रवार को बुजुर्ग की हत्या की गई थी. मृतक की पहचान सुनील सहगल के रूप में हुई थी. वह गीतांजलि पार्क में घर में अकेले रहते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो चेक बुक, 1 एटीएम कार्ड, सोने की एक चेन, गोल्ड रिंग और अन्य सामान भी बरामद किया है.