नई दिल्लीः मोहन गार्डन के एक मकान में एक महिला और पुरुष ने दिन दहाड़े अलमारी में रखे सोने के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ किया है. घटना के समय पीड़िता ऊपर काम करवा रही थी. जानकारी के अनुसार घटना बीते शुक्रवार की है, जिसमें चोरों ने कमरे में रखी अलमारी के लॉकर से 5 तोला सोना, 11000 रुपये, एटीएम कार्ड और कागजात लेकर फरार हो गए.
आरोपी महिला और पुरुष की तस्वीरें बाहर लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है. आपको बता दें कि पीड़ित साहिबां मोहन गार्डन केएल एक्सटेंशन में अपने पति और तीन बच्चो के साथ रहती है. दोनों चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब पीड़िता ऊपर काम करवा रही थी.
पीड़िता साहिबां ने बताया कि जब उसने शाम को करीब पोने छह बजे के आस पास मजदूरों को पैसे देने के लिए अलमारी का लॉकर खोला, तो उसमें से 5 तोला सोना, 11000 रुपये और जरूरी कागजात गायब थे. उन्होंने बताया चोर तकरीबन उनकी 11000 रुपये की नगदी सहित 5 लाख के सोने के आभूषण चुरा कर ले गए हैं.
पीड़िता ने कहा, पुलिस बरत रही है ढिलाई
पीड़िता के अनुसार पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक ना तो उन्होंने CCTV फुटेज को कब्जे में लिया है और ना ही घर में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की है. मोहन गार्डन इलाके में चोरो ने आंतक मचा रखा है, लेकिन पुलिस अभी भी चोरी की इन वारदातों को गंभीरता से नहीं ले रही है.