नई दिल्ली: किसान आंदोलन के चलते कड़ाके की सर्दी में भी हरियाणा और दिल्ली के छोटे-बड़े सभी बॉर्डर पर 24 घंटे जवान तैनात हैं. ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और किसान दिल्ली में ना घुस सकें. बॉर्डर पर जवानों की तैनाती के साथ साथ चप्पे चप्पे की निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली एनसीआर में बर्फीली हवाओं से AQI में गिरावट, नोएडा का AQI 200 दर्ज़
द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि जिले के सभी 26 बॉर्डर में सबसे पहला बॉर्डर छावला थाना इलाके में स्थित झटीकरा बॉर्डर है. वहीं आखिरी बॉर्डर बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में स्थित झरोदा बॉर्डर है. इन दोनों बॉर्डर्स के बीच छोटे बड़े अन्य 24 बॉर्डर पिकेट पड़ते हैं.
बरते जा रहे हैं सभी एहतियात
डीसीपी ने बताया कि इन सभी बॉर्डर पर पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे जवानों को सर्दी और कोरोना से बचाने के लिए सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. जिसमें टेंट, हीटर, सैनिटाइजर, मास्क इम्यूनिटी बूस्टर शामिल है. वहीं बॉर्डर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करने के लिए सभी 26 बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इंटेलिजेंस इनपुट के लिए अलग से टीमें भी तैनात की गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर और भी इंतजाम किए जा सके.