नई दिल्ली: देशभर में जारी तीन महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन के बाद रेहड़ी और पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. ऐसे में रेहड़ी और पटरी वालों से ईटीवी भारत की टीम लगातार बातचीत कर उनकी स्थिति के बारे में जान रही है. इसी क्रम में आज हमारी टीम ने द्वारका के फुटपाथ पर हेलमेट बेचने वाले दुकानदार से बातचीत की और उसकी हालत जानी.
अनलॉक में भी नहीं आ रहे ग्राहक
हेलमेट बेचने वाले सुनील कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान से ही वह बहुत परेशान है क्योंकि उस दौरान उनके पास कमाने का कोई साधन नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी अपने बच्चे और अपने परिवार को पालने में लगा दी. उन्होंने बताया कि अब अनलॉक के बाद भी ग्राहक नहीं आने से उनका काम नहीं चल रहा है. जिसके कारण उन्हें कर्जा लेकर अपना घर और दुकान चलानी पड़ रही है.
मकान मालिक मांग रहे किराया
इसके अलावा जब हमारी टीम ने उनसे उनके रहने के बारे में पूछा तो उन्होंने अपना दुख जाहिर करते हुए बताया वह किराए के घर में रहते हैं. जिसके लिए वह हर महीने 3500-4000 रुपये किराया देते हैं. ऐसे में जहां उनकी कमाई नहीं हो रही है. वहीं मकान मालिक भी उनसे किराए मांगने से पीछे नहीं हट रहे है.
सरकार से लगाई मदद की गुहार
उन्होंने लॉकडाउन के बाद से अपनी दयनीय हालत को लेकर सरकार से इस बात की भी गुहार लगाई है कि वह उनके जैसे दुकानदारों के बारे में सोचे और उनकी मदद के लिए कोई ठोस कदम उठाए. जिससे वह लोग आराम से अपना जीवन यापन कर सकें