ETV Bharat / state

Delhi Double Murder Case: अमर कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में फरार वांटेड पटना से गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के अमर कॉलोनी के माउंट कैलाश इलाके में साल 2019 में बुजुर्ग दंपती की हत्या में शामिल आरोपी जुबेर आलम उर्फ दानिश को स्पेशल सेल की टीम ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है.

बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या मामले में फरार वांटेड गिरफ्तार
बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या मामले में फरार वांटेड गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अमर कॉलोनी में बुजुर्ग दम्पती की हत्या मामले में भगोड़ा घोषित आरोपी को स्पेशल सेल ने प्रयागराज से चलती ट्रेन में पीछाकर पटना से गिरफ्तार किया है. ढाई साल से दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश थी. स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि आरोपी को हमसफर ट्रेन में पटना जंक्शन पर स्पेशल सेल टीम पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुबेर आलम के रूप में हुई है, जो मुंबई से पटना जा रहा था. इसके बारे में पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से सूचना मिली थी.

एचएस धालीवाल ने कहा कि पुलिस प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को पकड़ी और फिर वहां से चलती ट्रेन में आरोपी की पहचान करती रही और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद वहां के कोर्ट में इसे प्रोड्यूस किया गया और फिर ट्रांजिट रिमांड पर इसे दिल्ली लाया गया.

पुलिस के अनुसार, 77 साल के वीरेंद्र कुमार खनेजा और उनकी 70 साल की पत्नी सरला खनेजा की 18 जनवरी 2019 को अमर कॉलोनी थाना इलाके के माउंट कैलाश स्थित घर में हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब बुजुर्ग दंपती अपने बच्चों से बात करना बंद कर दिया. दोनों की बॉडी बुरी तरह सर चुकी थी. जांच में पुलिस को पता चला था कि 12 लाख रुपए और काफी संख्या में ज्वेलरी लूटकर आरोपी फरार हुए थे.

पुलिस ने काफी जांच के बाद इस हत्याकांड में शामिल महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपितों की पहचान सबीना उर्फ सलमा और उसके बेटे जुबेर के रूप में हुई थी. उस दौरान उनके पास से ज्वेलरी और कैश भी बरामद किया गया था. उस समय जुबेर नाबालिग था. बाद में दिसंबर 2020 में उसे बेल मिल गया और अगले साल जुबेर की मां को भी अंतरिम जमानत मिल गई. उसके बाद जुबैर चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस की नजर से ओझल होकर जुबेर दिल्ली से मुंबई चला गया. वहां फिल्म टीवी इंडस्ट्री में क्रू मेंबर में प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में काम करने लगा. इसने "फिल्म अंतिम" और कई टीवी सीरियल "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के अलावा " द कपिल शर्मा शो" के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में क्रू मेंबर के रूप में काम किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शख्स ने बीयर की बोतल से गोदकर की युवक की हत्या

डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: अपराध शाखा की उत्तरी रेंज की पुलिस टीम ने डबल मर्डर में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विजेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह अरवल, बिहार का रहने वाला है. आरोपी 2020 में थाना नरेला में दर्ज डबल मर्डर के मामले में वांटेड था. कोर्ट द्वारा भी उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका था.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने थाना नरेला के दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी विजेंद्र कुमार, अरवल से 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की. शुरुआत में वह 2017 में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था. बाद में, वह नरेला में केयरटेकर के रूप में एक कंपनी में काम करने लगा और उसी दौरान उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: सराय रोहिल्ला इलाके में युवक का मिला शव, डंडों से पीट-पीटकर हत्या की आशंका

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अमर कॉलोनी में बुजुर्ग दम्पती की हत्या मामले में भगोड़ा घोषित आरोपी को स्पेशल सेल ने प्रयागराज से चलती ट्रेन में पीछाकर पटना से गिरफ्तार किया है. ढाई साल से दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश थी. स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि आरोपी को हमसफर ट्रेन में पटना जंक्शन पर स्पेशल सेल टीम पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुबेर आलम के रूप में हुई है, जो मुंबई से पटना जा रहा था. इसके बारे में पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से सूचना मिली थी.

एचएस धालीवाल ने कहा कि पुलिस प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को पकड़ी और फिर वहां से चलती ट्रेन में आरोपी की पहचान करती रही और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद वहां के कोर्ट में इसे प्रोड्यूस किया गया और फिर ट्रांजिट रिमांड पर इसे दिल्ली लाया गया.

पुलिस के अनुसार, 77 साल के वीरेंद्र कुमार खनेजा और उनकी 70 साल की पत्नी सरला खनेजा की 18 जनवरी 2019 को अमर कॉलोनी थाना इलाके के माउंट कैलाश स्थित घर में हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब बुजुर्ग दंपती अपने बच्चों से बात करना बंद कर दिया. दोनों की बॉडी बुरी तरह सर चुकी थी. जांच में पुलिस को पता चला था कि 12 लाख रुपए और काफी संख्या में ज्वेलरी लूटकर आरोपी फरार हुए थे.

पुलिस ने काफी जांच के बाद इस हत्याकांड में शामिल महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपितों की पहचान सबीना उर्फ सलमा और उसके बेटे जुबेर के रूप में हुई थी. उस दौरान उनके पास से ज्वेलरी और कैश भी बरामद किया गया था. उस समय जुबेर नाबालिग था. बाद में दिसंबर 2020 में उसे बेल मिल गया और अगले साल जुबेर की मां को भी अंतरिम जमानत मिल गई. उसके बाद जुबैर चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस की नजर से ओझल होकर जुबेर दिल्ली से मुंबई चला गया. वहां फिल्म टीवी इंडस्ट्री में क्रू मेंबर में प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में काम करने लगा. इसने "फिल्म अंतिम" और कई टीवी सीरियल "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के अलावा " द कपिल शर्मा शो" के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में क्रू मेंबर के रूप में काम किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शख्स ने बीयर की बोतल से गोदकर की युवक की हत्या

डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: अपराध शाखा की उत्तरी रेंज की पुलिस टीम ने डबल मर्डर में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विजेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह अरवल, बिहार का रहने वाला है. आरोपी 2020 में थाना नरेला में दर्ज डबल मर्डर के मामले में वांटेड था. कोर्ट द्वारा भी उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका था.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने थाना नरेला के दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी विजेंद्र कुमार, अरवल से 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की. शुरुआत में वह 2017 में एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था. बाद में, वह नरेला में केयरटेकर के रूप में एक कंपनी में काम करने लगा और उसी दौरान उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: सराय रोहिल्ला इलाके में युवक का मिला शव, डंडों से पीट-पीटकर हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.