ETV Bharat / state

मुंडका में बुजुर्ग से स्नैचिंग का मामला आया सामने, कैब ड्राइवर सहित तीन गिरफ्तार - crime in delhi

आउटर दिल्ली के मुंडका में चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग से मोबाइल स्नैचिंग का मामला सामने आया है. पुलिस टीम ने एक रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद की है.

asd
asdd
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की मुंडका पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि जब एक बुजुर्ग चाय की दुकान पर बैठे हुए थे तो उनका मोबाइल एक गाड़ी ड्राइवर ने लूट लिया था. उस गाड़ी के लास्ट नंबर पुलिस को बताए गए. पुलिस टीम ने शिकायत पर मामला दर्ज किया. एसएचओ गुलशन नागपाल की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की और पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर काफी दूर तक बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया.

फुटेज की मदद से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी के लास्ट चार नवंबर का पता लगाया. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने गाड़ी के ओनर जो मंगोलपुरी में रहता था वहां पहुंच गई. गाड़ी जिस शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड थी, उससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह गाड़ी उसका बेटा कैब के तौर पर चलाता है.

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज(CCTV footage) से गाड़ी को मैच किया और आकाश को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद उसके साथी अभिषेक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं: SWAT टीम रिश्वत मामला: कार्यालय के बाहर दुकान लगाने वालाें से गाड़ियाें के बारे पूछा


पूछताछ में आकाश ने बताया कि उसके पास कीपैड वाला मोबाइल है लेकिन उसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए एंड्राइड फोन की जरूरत थी. उसने तुरंत ही दिमाग में प्लान बनाया कि रास्ते में किसी अधेड़ उम्र के शख्स से मोबाइल छीन लेगा. उसने इस वारदात को अंजाम दिया और इसकी निशानदेही पर इसके तीसरे साथी गौरव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश, अभिषेक और गौरव के रूप में हुई है.

देर रात घर में घुसे, मालकिन जगी और उसने शोर मचाया तो चाकू मार दिया

घर मे हुई लूट के एक मामले का खुलासा निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने किया है. पुलिस ने इस मामले में वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

डीसीपी आउटर परविंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान सिकंदर और सुरेश उर्फ मोटा के रूप में हुई है. यह दोनों अमन विहार और सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं. सिकंदर पर पहले से नौ और सुरेश पर तीन मामले चल रहे हैं.

पुलिस के अनुसार तीन दिसंबर को निहाल विहार के एक घर में देर रात लूट की वारदात हुई थी. घर की मालकिन ने पुलिस को लूट की वारदात की सूचना दी थी. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब देर रात वह सो रही थी, उसी दौरान घर में कुछ खटपट की आवाज सुनाई पड़ी. जब वह उठी तो देखा कि दो लोग उसके घर के अंदर घुसे हुए हैं और अलमीरा की तलाशी कर रहे हैं. बदमाशों ने घर से मोबाइल लिया और उसके बाद कैश-ज्वेलरी लूटने की कोशिश करने लगे लेकिन महिला ने शोर मचा दिया. जिसके बाद दोनों लुटेरे घबरा गए और उन्होंने महिला पर चाकू चला दिया और वहां से फरार हो गए.

एसएचओ अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रवेश, कांस्टेबल जोगिंदर और देवेंद्र की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. लगभग तीन दर्जन सीसीटीवी फुटेज कैमरा को चेक किया गया. आखिरकार कैमरे की फुटेज ने पुलिस को इन बदमाशों तक पहुंचने में मदद की.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की मुंडका पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि जब एक बुजुर्ग चाय की दुकान पर बैठे हुए थे तो उनका मोबाइल एक गाड़ी ड्राइवर ने लूट लिया था. उस गाड़ी के लास्ट नंबर पुलिस को बताए गए. पुलिस टीम ने शिकायत पर मामला दर्ज किया. एसएचओ गुलशन नागपाल की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की और पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर काफी दूर तक बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया.

फुटेज की मदद से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी के लास्ट चार नवंबर का पता लगाया. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने गाड़ी के ओनर जो मंगोलपुरी में रहता था वहां पहुंच गई. गाड़ी जिस शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड थी, उससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह गाड़ी उसका बेटा कैब के तौर पर चलाता है.

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज(CCTV footage) से गाड़ी को मैच किया और आकाश को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद उसके साथी अभिषेक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं: SWAT टीम रिश्वत मामला: कार्यालय के बाहर दुकान लगाने वालाें से गाड़ियाें के बारे पूछा


पूछताछ में आकाश ने बताया कि उसके पास कीपैड वाला मोबाइल है लेकिन उसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए एंड्राइड फोन की जरूरत थी. उसने तुरंत ही दिमाग में प्लान बनाया कि रास्ते में किसी अधेड़ उम्र के शख्स से मोबाइल छीन लेगा. उसने इस वारदात को अंजाम दिया और इसकी निशानदेही पर इसके तीसरे साथी गौरव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश, अभिषेक और गौरव के रूप में हुई है.

देर रात घर में घुसे, मालकिन जगी और उसने शोर मचाया तो चाकू मार दिया

घर मे हुई लूट के एक मामले का खुलासा निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने किया है. पुलिस ने इस मामले में वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

डीसीपी आउटर परविंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान सिकंदर और सुरेश उर्फ मोटा के रूप में हुई है. यह दोनों अमन विहार और सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं. सिकंदर पर पहले से नौ और सुरेश पर तीन मामले चल रहे हैं.

पुलिस के अनुसार तीन दिसंबर को निहाल विहार के एक घर में देर रात लूट की वारदात हुई थी. घर की मालकिन ने पुलिस को लूट की वारदात की सूचना दी थी. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब देर रात वह सो रही थी, उसी दौरान घर में कुछ खटपट की आवाज सुनाई पड़ी. जब वह उठी तो देखा कि दो लोग उसके घर के अंदर घुसे हुए हैं और अलमीरा की तलाशी कर रहे हैं. बदमाशों ने घर से मोबाइल लिया और उसके बाद कैश-ज्वेलरी लूटने की कोशिश करने लगे लेकिन महिला ने शोर मचा दिया. जिसके बाद दोनों लुटेरे घबरा गए और उन्होंने महिला पर चाकू चला दिया और वहां से फरार हो गए.

एसएचओ अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रवेश, कांस्टेबल जोगिंदर और देवेंद्र की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. लगभग तीन दर्जन सीसीटीवी फुटेज कैमरा को चेक किया गया. आखिरकार कैमरे की फुटेज ने पुलिस को इन बदमाशों तक पहुंचने में मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.