नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग में महंगे मोबाइल फोन, घड़ियां और चश्मा की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी के पास से 32 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है.आरोपी मस्कट से आईजीआई एयरपोर्ट आया था.फिलहाल आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है.
आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम विभाग की ज्वॉइंट कमीशनर अनुभा सिन्हा ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन पर मस्कट से फ्लाइट नंबर wy245 आईजीआई एयरपोर्ट पर आई थी.
ग्रीन चैनल में चेकिंग के दरमियान आरोपी पर संदेह होने पर रोका गया. इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है. बैग में 42 आईफोन, महंगी घड़ियां,जूते, चश्मे बरामद हुए.बरामद हुए सभी सामान की कीमत 32 लाख रुपये है.
आरोपी से जब सभी सामान के कागजात मांगे गए तो वह दिखाने में सक्षम नहीं रहा. जिसके बाद युवक का सामान जब्त कर तस्करी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी भारी मात्रा में सामान दिल्ली में कहां देने जा रहा था. वह किस गिरोह के साथ मिलकर तस्करी की वारदात को अंजाम देता था.