नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-11 में सड़क किनारे बने बरसाती नाले का स्लैप टूटा हुआ है. इस वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
कूड़े के साथ जमा हो रहा गंदा पानी
सेक्टर -11 के रोड नंबर -202 में टूटे हुए नाले में कूड़ा-कचरा भरा हुआ है. यह नाला लोगों के डर का कारण बना हुआ हैं क्योकि इसके खुले होने की वजह से राहगीरों के इसमें गिरने का खतरा बना रहता हैं.
दिल्ली में बरसात के कारण भरा नाला
दिल्ली में 2-3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस वजह से इस नाले में कूड़े के साथ-साथ गंदा पानी भी जमा हो रहा है. यह नाला मुख्य सड़क के किनारे बना हुआ है, जिससे किसी भी राहगीर या बच्चे के इसमें गिरने के आसार और बढ़ जाते हैं. साथ ही नाले का खुला होना सीधे-सीधे बीमारियों को दावत देने के बराबर है.