नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के डाबड़ी वार्ड दुर्गा पार्क में जरूरतमंद महिलाओं को सेवा भारती और प्रबुद्ध भारती इंटरनेशनल संस्था ने कोरोना काल में राशन वितरण किया. सेवा भारती के पद अधिकारी गरीब महिलाओं को कोरोना बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने पहुंचे.
सेवा भारती वेस्ट दिल्ली के सेवक ब्रजेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि गरीब लोगों को कोरोना काल में कहीं भी काम नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोगों को गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आना होगा. साथ गरीब परिवारों को कोरोना बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी करना जरूरी है. सेवा भारती और पूर्व निगम पार्षद विशाखा शैलानी इस प्रयास जुटी हुई है कि कोई कोई परिवार भूखा ना सोये
कोरोना बीमारी से मुश्किल हुआ गुजर-बसर
राशन वितरण की इंतजार में बैठी महिलाओं को मायापुरी, सागरपुर दुर्गापार्क द्वारका के घरों में कोरोना बीमारी के चलते काम नहीं मिल रहा है. पति को फक्ट्री और कंपनी में कोरोना के कारण काम नहीं मिल रहा है.
महिलाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि पहले लॉकडाउन लगा हुआ था और अब कोरोना काल चल रहा है. परिवार को चलाना आज के समय बहुत मुश्किल हो रहा है. संस्था की ओर से राशन मिलने से एक सप्ताह तक भोजन खाने को मिलेगा.
दिल्ली में सालों से प्रबुद्ध भारती इंटरनेशनल की अध्यक्ष, पूर्व पार्षद विशाखा शैलानी ने बताया कि वो जरूरतमंद महिलाओं को एक सप्ताह का राशन वितरण कर रहे हैं. जिससे कोई दिन रात भूखा ना रहे. कोरोना काल में भी कोई काम पर नहीं रख रहा है.
ये सभी महिलाएं घरों में काम करने वाली है. संस्था गरीब परिवार की सालों से सेवा करती आ रही है. देश कोरोना काल से जूझ रहा है. ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा करने से जिम्मेदारी और अधिक हो जाती है.