नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 8 की सर्विस लेन खराब होने की वजह से वाहन चालक और पैदल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब सड़क का पुनर्निर्माण करवाया गया है, जिसके बाद वाहन चालकों की मुसीबत दूर हुई है.
बता दें कि कुछ समय पहले सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने और उन में पानी भर जाने की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते थे. जिसे देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए, सड़क का पुनर्निर्माण करवाया.
द्वारका फोरम के निवेदन पर पुनर्निर्माण
इस बारे में जानकारी देते हुए द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी एएस छतवाल का कहना है कि वह सड़क का निर्माण होने के बाद बेहद खुश हैं. क्योंकि इसके खराब होने से परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही थी. लेकिन अब द्वारका सेक्टर 8 के निवासियों और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को इससे काफी सुविधा होगी.
स्थानीय लोगों और चालकों को होगी सुविधा
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क का थोड़ा सा हिस्सा अभी भी निर्माणाधीन है, जिसके लिए वह प्रशासन से गुजारिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करवा दिया जाए. ताकि इसके बाद लोगों को और किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.