नई दिल्लीः द्वारका डिस्ट्रिक्ट की कम्युनिटी पुलिसिंग सेल ने सशक्ति अभियान के तहत नजफगढ़ के एक स्कूल में 250 लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया. इस ट्रेनिंग में 7th, 8th, 9th और 11th कक्षा को छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया.
इसका मकसद लड़कियां विषम परिस्थितियों में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की विभिन्न तकनीकों जैसे डबल पंच, ट्रिपल पंच, फिंगर अटैक आदि की मदद से खुद को बचा सके और दूसरों की भी मदद कर सके. सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग से ना सिर्फ लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वह समाज में लोगों के समक्ष अपनी बात रखने के लिए प्रेरित भी हो सकेंगी.
यह भी पढ़ेंः-पोचनपुर के SDMC पार्क में लग रही हाईमास्ट लाइट और गेट
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार से लड़कियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने का यही मकसद है कि वह लोग Say No To Fear अभियान को और सफल बना सके और मौका पड़ने पर स्वयं और दूसरों की भी मदद कर सके.