ETV Bharat / state

आर्मी की 'गाड़ी' और निशाने पर IAS अफसरों का घर, 2 महिलाओं समेत 6 अरेस्ट

पुलिस ने महिला समेत 6 ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो न्यू मोतीबाग स्थित आईएएस ऑफिसरों के घरों में चोरी किया करते थे.

सरोजनी नगर पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली 2 महिला समेत 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 चोर आपस में रिश्तेदार हैं.

सरोजनी नगर पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हंड्रेव परेरा उर्फ बंटी उर्फ अन्ना, अन्नु परेरा, अजय मुथु, गुड़िया मुथु, साबिर अली उर्फ संजय और आनंद कुमार वर्मा शामिल हैं. इनके पास से लाखों की चोरी की ज्वेलरी बरामद की गई है. आरोप है कि ये सभी पॉश इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

IAS अफसरों का घर था निशाने पर
पुलिस के मुताबिक ये सभी न्यू मोतीबाग स्थित आईएएस ऑफिसरों के घरों में चोरी किया करते थे. ये चोर कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम देते आए हैं और अभी तक पकड़े नहीं गए थे. अब इनसे लाखों के हीरे, सोने चांदी के गहने और नगदी बरामद किए गए हैं.

ऐसे करते थे चोरी
ये पूरा मामला न्यू मोती बाग इलाके का है, यहां सरकारी उच्चाधिकारियों की कॉलोनी है और ये सभी चोर सबसे पहले महिलाओं को यहां मेड (घरों में काम करने वाले) के तौर पर काम करने के लिए भेजते थे. उसके बाद पूरे इलाके की रेकी कर घटना को अंजाम देते थे. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस ने एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है.

कार पर लगाते थे आर्मी का स्टीकर
इन चोरी की वारदात में खास बात ये है कि इनमें से एक चोर दिल्ली कैंट इलाके में रहता था. जिसकी कार पर आर्मी का स्टीकर लगा हुआ था, आर्मी के स्टीकर को देखकर किसी को शक नहीं होता था कि ये लोग चोर हैं. वहीं चोरी करने के बाद आसानी से यह लोग फरार हो जाते थे.

सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने इसी अहम सुराग के दम पर मामले की छानबीन की, उसके बाद एक-एक कर सभी छह आरोपी पकड़े गए. वहीं जांच में यह भी पता चला की सभी चोरों का आपस में जीजा-साले और 2 महिलाएं उन चोरों की ही पत्नियां हैं.

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली 2 महिला समेत 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 चोर आपस में रिश्तेदार हैं.

सरोजनी नगर पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हंड्रेव परेरा उर्फ बंटी उर्फ अन्ना, अन्नु परेरा, अजय मुथु, गुड़िया मुथु, साबिर अली उर्फ संजय और आनंद कुमार वर्मा शामिल हैं. इनके पास से लाखों की चोरी की ज्वेलरी बरामद की गई है. आरोप है कि ये सभी पॉश इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

IAS अफसरों का घर था निशाने पर
पुलिस के मुताबिक ये सभी न्यू मोतीबाग स्थित आईएएस ऑफिसरों के घरों में चोरी किया करते थे. ये चोर कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम देते आए हैं और अभी तक पकड़े नहीं गए थे. अब इनसे लाखों के हीरे, सोने चांदी के गहने और नगदी बरामद किए गए हैं.

ऐसे करते थे चोरी
ये पूरा मामला न्यू मोती बाग इलाके का है, यहां सरकारी उच्चाधिकारियों की कॉलोनी है और ये सभी चोर सबसे पहले महिलाओं को यहां मेड (घरों में काम करने वाले) के तौर पर काम करने के लिए भेजते थे. उसके बाद पूरे इलाके की रेकी कर घटना को अंजाम देते थे. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस ने एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है.

कार पर लगाते थे आर्मी का स्टीकर
इन चोरी की वारदात में खास बात ये है कि इनमें से एक चोर दिल्ली कैंट इलाके में रहता था. जिसकी कार पर आर्मी का स्टीकर लगा हुआ था, आर्मी के स्टीकर को देखकर किसी को शक नहीं होता था कि ये लोग चोर हैं. वहीं चोरी करने के बाद आसानी से यह लोग फरार हो जाते थे.

सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने इसी अहम सुराग के दम पर मामले की छानबीन की, उसके बाद एक-एक कर सभी छह आरोपी पकड़े गए. वहीं जांच में यह भी पता चला की सभी चोरों का आपस में जीजा-साले और 2 महिलाएं उन चोरों की ही पत्नियां हैं.

Intro:IAS के कॉलोनियों में चोरी करने वाला चोरों का खानदान गिरफ्तार,,


साउथ वेस्ट दिल्ली के सरोजनी नगर थाने की पुलिस टीम ने पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 चोरों को गिरफ्तार किया है इनमें 4 आपस में रिश्तेदार है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हंड्रेव परेरा उर्फ बंटी उर्फ अन्ना, अन्नु परेरा,अजय मुथु, गुड़िया मुथु ,साबिर अली उर्फ संजय और आनंद कुमार वर्मा शामिल है इनके पास से लाखों की चोरी के ज्वैलरी बरामद की गई है ये लोग खासकर पॉश इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे ।

Body:दिल्ली के न्यू मोतीबाग में स्थित है सरकारी उच्चाधिकारियों का कॉलोनी,,, 
पहले शातिर चोरो के सहयोगी महिला करती थी इलाके की रेकी,,, मौके देख चोर वारदात को देते थे अंजाम,,पुलिस ने 2 महिला समेत 6 चोरों के परिवार को किया गिरफ्तार,,, लाखों के हीरे, सोने - चांदी के गहने बरामद


दिल्ली पुलिस ने न्यू मोतीबाग स्थित IAS ऑफिसरों के घरों में चोरी करने वाले खानदान के 2 महिला समेत 6 सदस्य को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। ये चोर बेहद शातिर हैं जो  पॉश इलाके में कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम देते आये और अभी तक पकड़े नहीं गए थे,,,,लेकिन अब ये चोरों का परिवार (तिहाड़ जेल) पहुँच गए। आपको बता दें इसी साल लास्ट चोरी हुई थी,,,,इनसे लाखों के हीरे, सोने - चांदी के गहने और नगदी बरामद किये हैं। 


जीजा चोर,,,,साला चोर,,,,साले का साला चोर,,,साले की पत्नी चोर,,,, यह किसी चोरों की गैंग नहीं,,,,,यह खानदान है। चोरों के इस खानदान ने कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे कर लाखों के सोने - चांदी और हीरे के गहनों पर हाथ साफ करते रहे पर पुलिस इनतक नही पहुँच पायी थी। ये पुुरा मामला न्यू मोती बाग इलाके का है इस इलाके में सरकारी उच्चाधिकारियों की कॉलोनी है चोरों का खानदान सबसे पहले महिलाओं को यहां मैड के तौर पर काम करने के लिए भेजते थे पूरे इलाके की अच्छी तरह से रेकी की करने के बाद रोल आता था जीजा और सालों का सभी मिलकर पुख्ता इंफॉर्मेशन इकठ्ठा करने के बाद के फ्लैट में जाते थे और सिर्फ महंगे महंगे गहने डॉलर और रुपए चोरी करके फरार हो जाते थे चोरों के खानदान की चोरी की वारदात पिछले कई सालों से चल रही थी वह कहते हैं ना चोर चाहे कितना भी शातिर हो एक ना एक दिन वह गलती कर बैठता है और पुलिस के चंगुल में आ जाता है इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। 



खासतौर पर सोने चांदी और हीरे के गहनों पर हाथ साफ करने वाले यह खानदानी चोर गाड़ियों से निकलते थे चोरों का जीजा दिल्ली कैंट इलाके में रहता था लिहाजा इसकी गाड़ी पर आर्मी का स्टीकर लगा हुआ है आर्मी के स्टीकर को देखकर किसी को शक नहीं होता था यह लोग चोर है और चोरी करने के बाद बड़े ही आसानी से यह लोग फरार हो जाते थे सरोजनी नगर थाने की पुलिस अहम सुराग के दम पर जब मामले की छानबीन शुरू की उसके बाद एक के बाद एक छह आरोपी के बारे में पता लगा और पता लगा किए सारे आपस में जीजा साले रिश्तेदार हैं पुलिस ने इस पूरे मामले में लाखों के हीरे और सोने चांदी के गहने को बरामद किया है साथ ही एक रिसीवर सहित साथ 6 चोरों के खानदान को पकड़ लिया है। 


कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोरों के इस गैंग के लोग चोरी के पैसे से ऐश करने के लिए दिल्ली से बाहर जाते थे लेकिन आखरी चोरी इतनी महंगी पड़ी की की अब इनका वीकेंड किसी हिल स्टेशन पर नहीं बल्कि तिहाड़ जेल के सलाखों के अंदर बीतेगा

बाईट :- देवेंद्र आर्य डीसीपी साउथ वेस्ट
Conclusion:बरहाल एक कहावत है कि चोर चाहे कितना भी शातिर हो कभी ना कोई ना कोई सुराग छोड़ ही देता है उसी सुराग की वजह से इन तक पुलिस पहुँची और ये लोग अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं दरअसल ए लोग जिस गाड़ी का इस्तेमाल करते थे उस पर ऑफिसर का स्टीकर लगा होता था जिससे इनको पॉश अप्पार्टमेंटो में इंट्री में ज्यादा रोक-टोक नहीं होता था ।
Last Updated : Jul 7, 2019, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.