नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना से हाहाकर मचा है. हर कॉलोनियों से कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है. इसी बीच महामारी से जंग जीतने के लिए कांग्रेस के पूर्व निगम पार्षद भी मैदान पर उतर चुके हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कैंट बोर्ड वार्ड-1 के नारायणा गांव में कांग्रेस के पूर्व पार्षद संदीप तंवर ने खुद मोर्चा संभालते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया है.
इस दौरान संदीप तंवर ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक भी किया. संदीप तंवर ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है. लोग अपने अपने घरों में ही रहें. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा करना कैंट विधानसभा के नेता होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना से जंगः दक्षिणपुरी में AAP पार्षद ने संभाला मोर्चा, खुद किया सैनिटाइजेशन
संदीप तंवर ने कहा कि लोगों को सरकार और प्रशासन का साथ देना होगा, तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि 2020 में लॉकडाउन के दौरन दिल्ली की जनता ने भरपूर साथ दिया, तभी कोरोना को टक्कर दे पाए थे. संदीप तंवर ने कहा 2021 मे भी जनता कोविड-19 नियमों का पालन करें और घर पर रहकर सरकार और पुलिस प्रशासन का साथ दें.