नई दिल्ली: राजधानी की तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आते ही दो दोस्तों ने बाइक, मोबाइल और चेन स्नेचिंग की जैसी वारदातों को एक के बाद एक अंजाम देने लगे. जिसके बाद सागरपुर थाना पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें मुख्य बदमाश पर 22 मामले दर्ज है. साथ ही पुलिस ने 10 मामलों का खुलासा भी किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक, 7 मोबाइल और गोल्ड की चेन बरामद की है.
चोरी का सामान खरीदने वाले भी गिरफ्तार
सागरपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एलेक्सजेंडर तेज बाइक चलाने में एक्पर्ट है. बीच में बैठकर अवधेश लूट की वारदात को अंजाम देता था. जो लगातार एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते रहे. दोनों ही बदमाश लूट का सामान दीपक कुमार और धीरज कुमार को बेचते थे. जिनको SHO सागरपुर सूबे सिंह की टीम ने चोरी का सामान खरीदने और बातने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चारो बदमाशो के पास से तीन बाइक, 7 चोरी के मोबाइल, और लूटी गई गोल्ड की चेन बरामद की गई है.
6 थानों में दर्ज मामलों का हुआ खुलासा
सागरपुर पुलिस ने बदमाशो से डाबड़ी, पालम, रहनोला, हरिनगर, और नजफगढ, सागरपुर की वारदातों का खुलासा किया है. बदमाशों की गिफ्तारी के लिए टीम में SHO सूबे सिंह, SI अशोक कुमार, SI जगबीर सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल सुधीर, कांस्टेबल धीरज कुमार, कांस्टेबल मोहित, कांस्टेबल सतीश, और कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार शामिल हैं.