नई दिल्ली: सदर बाजार पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 70 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया गया है.
पुलिस को देखकर की भागने की कोशिश
आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार और सुनील उर्फ पॉपी के रूप में हुई है, जो नबी करीम और सदर बाजार के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी उस वक़्त पकड़ में आये, जब सदर बाजार पुलिस के कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल अमित कुमार कुतुब पुल के पास देर रात पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर दो लोगों पर पड़ी, जो एक बैग उठाये हुए थे और पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
ये जानकारी है जरूरी- जानें टीकाकरण से जुड़ी जानकारी, दिल्ली के किन जिलों में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
लॉकडाउन में मंहगे दामों में बेचने की थी तैयारी
पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास 70 क्वार्टर अवैध शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी इस शराब को लॉकडाउन के दौरान बेच कर ज्यादा पैसे कमाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही धर दबोचा.