नई दिल्ली: मोहन गार्डन स्थित ई-ब्लॉक भगवती गार्डन की सड़क टूटी पड़ी है और जगह-जगह कीचड़ और पानी भरा पड़ा है. इससे पहले भी दीवाली-छठ के समय इस पूरी सड़क पर गंदा पानी भरा पड़ा था, जिस कारण छठ के दौरान यहां के लोगों को अपने घरों की छतों पर ही छठ की पूजा करनी पड़ी थी. पानी सूखने के बाद अभी भी आधी से ज्यादा सड़क पर पानी की वजह से कीचड़ बना हुआ है. बाकी सड़क की हालत बिल्कुल कच्ची सड़क की तरह नजर आ रही है.
पिछले काफी समय से ये सड़क यूं ही बदहाल बना हुआ है, जिसकी किसी ने भी अब तक सुध नहीं ली है. इस वजह से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामन करना पड़ता है. हर दिन यहां से काम और रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की खरीदारी के लिए निकलने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को, इस कठिनाई को पार करके निकलना होता है. कई बार कुछ लोग और बच्चे फिसलकर गिर भी पड़ते हैं.
बाइक सवारों को भी यहां पर संभल कर चलना पड़ता है, क्योंकि इस कीचड़ और पानी की वजह से यहां फिसलन जैसे हालात बने रहते हैं, जहां जरा से चूक होने पर उन्हें गिरने से कोई नहीं बचा सकता है.
यहां के लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी ना तो स्थानीय विधायक नरेश बाल्याण और ना ही संबंधित विभाग ने उनकी इस गंभीर समस्या पर अब तक ध्यान दिया है. लोगों का कहना है कि विधायक ने चुनाव के बाद पलट कर भी इस इलाके की तरफ नहीं देखा. लोगों का आरोप है कि यहां के विधायक कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं, जिन तक कई बार शिकायतें पहुंचाने के बाद भी, आज तक इस सड़क को ठीक नहीं करवाया गया.
ये भी पढ़ें : द्वारका में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से सड़क पर बह रहा पीने का पानी
वहीं केजरीवाल के दिल्ली विकास मॉडल के दावों को खोखला बताते हुए लोगों ने कहा कि वो दूसरे राज्यों में जा कर कहते हैं कि दिल्ली में बहुत विकास हुआ है, लेकिन असलियत में दिल्ली की हालात ऐसी ही है. उन्होंने सिर्फ झूठे वादे किए, और कुछ नहीं किया. दिल्ली के इस कॉलोनी की सड़क की सालों से ऐसी दुर्गति बनी हुई है और किसी ने भी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप