ETV Bharat / state

पालम विधानसभा: राजापुरी मार्केट की सड़क हुई गड्ढों में तब्दील, धूल मिट्टी उड़ने से फैल रहा प्रदूषण - आम आदमी पार्टी

दिल्ली सरकार की लाख दावों के बाद भी दिल्ली के कई इलाकों की सड़कें खस्ताहाल हैं. पालम विधानसभा में आने वाली राजापुरी मार्केट की मेन सड़क की हालत भी खराब हो गई है. सड़क में गड्ढे होने की वजह से काफी धूल उड़ रही है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दुकानदार भी इससे परेशान नजर आ रहे हैं.

Rajapuri market
पालम विधानसभा
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: पालम विधानसभा में आने वाली राजापुरी मार्केट की मेन रोड पर अनेक समस्याओं से जूझ रही है. मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने मार्केट में 60 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए थे, जिसमे से 50 कैमरे चोरी हो गए है. सड़क को बने 15 साल हुए हैं, लेकिन सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो गई है. सड़क से धूल मिट्टी उड़ने से मार्केट के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजापुरी मार्केट की सड़क हुई गड्ढों में तब्दील

60 सीसीटीवी कैमरा में से 50 हुए चोरी

बता दें कि मधु बिहार वार्ड 51S की राजापुरी मार्केट की सड़क द्वारका से उत्तम नगर को जाती है. मार्केट में 300 दुकानें है, राजापुरी मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य विजय कुमार, राम दर्शन अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि राजापुरी मार्केट में 60 कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए गए थे अब 10 कैमरे ही बचे हैै. बाकी 50 चोरी हो गए हैै. राजापुरी मार्केट दो थाने के अन्दर आती है. एक डाबड़ी थाना लगता है और दूसरा बिन्दापुर थाना, फिर भी खुले आम चोरी हो रही है. मार्केट की सड़क 15 साल पहले पूर्व विधायक धर्मदेव सोंलकी के कार्यकाल में बनी थी. उसकेेेेेेेे बाद किसी भी नेता ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण सड़क गड्ढों का रूप ले चुकी है. गड्ढों के कारण लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता हैैैै साथ ही कई बा एक्सीडेंट की वजह से काफी लोग घायल हो चुके हैै.


मार्केट में धूल मिट्टी उड़ने से फैल रहा प्रदूषण

पालम की राजापुरी मार्केट में रहने वाले जीवन अरोड़ा ने बताया कि मार्केट की सड़क में गड्ढों के हो जाने से धूल मिट्टी उड़ रही है, जिससे घरों में और दुकानों में प्रदूषण फैल रहा है. अब तो ये हालात हो गई है खासी, जुखाम, दममे के साथ अनेक बीमारी के शिकार लोगो होने शुरू हो गए है.

भाजपा नेता ने लगाए आरोप

मधु बिहार की भाजपा नेत्री पूनम चौधरी ने विधायका पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजापुरी मार्केट में इलाके की विधायका आती ही नही है. 15 साल पहले भाजपा विधायक ने सड़क बनकर जनता को समर्पित की थी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार दावा करती है कि पालम में विकास कार्य तेजी हो रहे है. लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं दिखाई देता.

'आप' ने किया पलटवार

महरौली जिला 'AAP' युवा यूथ अध्यक्ष दिनेश धनोला ने बताया कि राजापुरी मार्केट में पुलिस की गश्त नही होने कारण चोरी तो बहुत हो रही है. लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा पालम मधु बिहार में चारो तरफ करोड़ो रुपये के विकास कार्य चल रहे है. राजापुरी मार्केट की सड़क बनकर जल्द ही तैयार हो जाएगी.

नई दिल्ली: पालम विधानसभा में आने वाली राजापुरी मार्केट की मेन रोड पर अनेक समस्याओं से जूझ रही है. मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने मार्केट में 60 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए थे, जिसमे से 50 कैमरे चोरी हो गए है. सड़क को बने 15 साल हुए हैं, लेकिन सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो गई है. सड़क से धूल मिट्टी उड़ने से मार्केट के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजापुरी मार्केट की सड़क हुई गड्ढों में तब्दील

60 सीसीटीवी कैमरा में से 50 हुए चोरी

बता दें कि मधु बिहार वार्ड 51S की राजापुरी मार्केट की सड़क द्वारका से उत्तम नगर को जाती है. मार्केट में 300 दुकानें है, राजापुरी मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य विजय कुमार, राम दर्शन अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि राजापुरी मार्केट में 60 कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए गए थे अब 10 कैमरे ही बचे हैै. बाकी 50 चोरी हो गए हैै. राजापुरी मार्केट दो थाने के अन्दर आती है. एक डाबड़ी थाना लगता है और दूसरा बिन्दापुर थाना, फिर भी खुले आम चोरी हो रही है. मार्केट की सड़क 15 साल पहले पूर्व विधायक धर्मदेव सोंलकी के कार्यकाल में बनी थी. उसकेेेेेेेे बाद किसी भी नेता ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण सड़क गड्ढों का रूप ले चुकी है. गड्ढों के कारण लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता हैैैै साथ ही कई बा एक्सीडेंट की वजह से काफी लोग घायल हो चुके हैै.


मार्केट में धूल मिट्टी उड़ने से फैल रहा प्रदूषण

पालम की राजापुरी मार्केट में रहने वाले जीवन अरोड़ा ने बताया कि मार्केट की सड़क में गड्ढों के हो जाने से धूल मिट्टी उड़ रही है, जिससे घरों में और दुकानों में प्रदूषण फैल रहा है. अब तो ये हालात हो गई है खासी, जुखाम, दममे के साथ अनेक बीमारी के शिकार लोगो होने शुरू हो गए है.

भाजपा नेता ने लगाए आरोप

मधु बिहार की भाजपा नेत्री पूनम चौधरी ने विधायका पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजापुरी मार्केट में इलाके की विधायका आती ही नही है. 15 साल पहले भाजपा विधायक ने सड़क बनकर जनता को समर्पित की थी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार दावा करती है कि पालम में विकास कार्य तेजी हो रहे है. लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं दिखाई देता.

'आप' ने किया पलटवार

महरौली जिला 'AAP' युवा यूथ अध्यक्ष दिनेश धनोला ने बताया कि राजापुरी मार्केट में पुलिस की गश्त नही होने कारण चोरी तो बहुत हो रही है. लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा पालम मधु बिहार में चारो तरफ करोड़ो रुपये के विकास कार्य चल रहे है. राजापुरी मार्केट की सड़क बनकर जल्द ही तैयार हो जाएगी.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.