ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन: पुलिस पर हमला कर खुद को किया घायल, मां के साथ वांटेड बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी वेस्ट दीपक के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम माखन सिंह और मोहम्मद सुलेमान है. जो रघुवीर नगर के टी सी कैंप के रहने वाले हैं. डीसीपी के अनुसार माखन सिंह राजौरी गार्डन थाने का बीसी भी है. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद सुलेमान की मां मोबिना खातून को भी गिरफ्तार किया है. जिसने पुलिस टीम पर हमला किया था.

rajouri garden police arrested three crooks who attack on police
पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 6:37 PM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल इन बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया था और फिर पुलिस पर ही झूठा आरोप लगा दिया था. पुलिस ने इनके पास से एक सर्जिकल ब्लेड भी बरामद की है.

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार

एक आरोपी की मां भी हुई गिरफ्तार

डीसीपी वेस्ट दीपक के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम माखन सिंह और मोहम्मद सुलेमान है. जो रघुवीर नगर के टी सी कैंप के रहने वाले हैं. डीसीपी के अनुसार माखन सिंह राजौरी गार्डन थाने का बीसी भी है. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद सुलेमान की मां मोबिना खातून को भी गिरफ्तार किया है. जिसने पुलिस टीम पर हमला किया था.

ऐसे हुई पूरी वारदात

डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि इलाके में इन स्नैचरों और लुटेरों की धरपकड़ के लिए एसीपी राजौरी गार्डन राम सिंह की देखरेख में राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रेशम, कॉन्स्टेबल राम भरोसे की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम ने राजौरी गार्डन थाने के माखन को एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखा. जिसके बाद पुलिस टीम ने उनके पास जाकर उनसे पूछताछ करने की कोशिश की. लेकिन माखन के साथ खड़े दूसरे व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल रेशम पर ब्लेड से हमला कर दिया. उसे पकड़ने के लिए जब कॉन्स्टेबल रामभरोसे आगे बढ़ा तो माखन सिंह ने भी कांस्टेबल राम भरोसे पर हमला कर दिया. इसी दौरान एक महिला ने भी पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगे.

पीछा कर तीनों आरोपियों को पकड़ा

हेड कांस्टेबल रेशम और कांस्टेबल राम भरोसे ने उनका पीछा कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में उस संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम मोहम्मद सुलेमान बताया और यह भी बताया कि वह महिला उसकी मां है.

सर्जरी ब्लेड से किया खुद पर हमला

पूछताछ के दौरान अचानक से सुलेमान ने पुलिस टीम को झूठे मामले में फंसाने के लिए सर्जरी ब्लेड से अपने सर पर हमला कर लिया जिसके कारण उसके सिर से खून बहने लगा.

ड्यूटी ऑफिसर ने किया तीनों को गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल रेशम ने फौरन इस बात की सूचना अपने ड्यूटी ऑफिसर एसआई सुभाष को दी. जिसके बाद एसआई सुभाष ने मौके पर पहुंचकर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल इन बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया था और फिर पुलिस पर ही झूठा आरोप लगा दिया था. पुलिस ने इनके पास से एक सर्जिकल ब्लेड भी बरामद की है.

पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार

एक आरोपी की मां भी हुई गिरफ्तार

डीसीपी वेस्ट दीपक के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम माखन सिंह और मोहम्मद सुलेमान है. जो रघुवीर नगर के टी सी कैंप के रहने वाले हैं. डीसीपी के अनुसार माखन सिंह राजौरी गार्डन थाने का बीसी भी है. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद सुलेमान की मां मोबिना खातून को भी गिरफ्तार किया है. जिसने पुलिस टीम पर हमला किया था.

ऐसे हुई पूरी वारदात

डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि इलाके में इन स्नैचरों और लुटेरों की धरपकड़ के लिए एसीपी राजौरी गार्डन राम सिंह की देखरेख में राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रेशम, कॉन्स्टेबल राम भरोसे की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम ने राजौरी गार्डन थाने के माखन को एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ देखा. जिसके बाद पुलिस टीम ने उनके पास जाकर उनसे पूछताछ करने की कोशिश की. लेकिन माखन के साथ खड़े दूसरे व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल रेशम पर ब्लेड से हमला कर दिया. उसे पकड़ने के लिए जब कॉन्स्टेबल रामभरोसे आगे बढ़ा तो माखन सिंह ने भी कांस्टेबल राम भरोसे पर हमला कर दिया. इसी दौरान एक महिला ने भी पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगे.

पीछा कर तीनों आरोपियों को पकड़ा

हेड कांस्टेबल रेशम और कांस्टेबल राम भरोसे ने उनका पीछा कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में उस संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम मोहम्मद सुलेमान बताया और यह भी बताया कि वह महिला उसकी मां है.

सर्जरी ब्लेड से किया खुद पर हमला

पूछताछ के दौरान अचानक से सुलेमान ने पुलिस टीम को झूठे मामले में फंसाने के लिए सर्जरी ब्लेड से अपने सर पर हमला कर लिया जिसके कारण उसके सिर से खून बहने लगा.

ड्यूटी ऑफिसर ने किया तीनों को गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल रेशम ने फौरन इस बात की सूचना अपने ड्यूटी ऑफिसर एसआई सुभाष को दी. जिसके बाद एसआई सुभाष ने मौके पर पहुंचकर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.