नई दिल्ली: द्वारका डिस्टिक के सेक्टर 16 B में मेन रोड पर गड्ढों की वजह से लोगों के साथ स्टूडेंट को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि यह गड्डे गुरु गोविंद साहिब कॉलेज के सर्विस रोड पर है.
कॉलेज के स्टूडेंट ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आईपी यूनिवर्सिटी वाले मेन रोड पर काफी गहरा गड्ढा हो गया था. इसकी संबंधित विभाग से भी शिकायत की गई लेकिन कुछ खास असर देखने को नहीं मिला.
इन गड्ढों में कई बार स्टूडेंट गिर चुके हैं. लेकिन किसी का इस तरह बिल्कुल भी ध्यान नहीं जा रहा है. और इन गड्ढों की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में भी काफी दिक्कतें आती है.
गड्ढों के बगल में गुरु गोविंद कॉलेज है. जिसमे रोज स्टूडेंट पढ़ने आते हैं. वो ज्यादातर मेन रोड की बजाय सर्विस रोड का प्रयोग करते हैं. परंतु अब इसी सर्विस रोड पर इतने गड्ढे बन गए हैं कि लोग सोचते हैं कि अब चले तो कहां चले.