नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिला के उत्तम नगर थाना इलाके में किन्नर के गोद लिए बेटे की हत्या बीते बुधवार को की गई थी. मामले में दो दिन बाद भी पुलिस को हत्यारे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मृतक का नाम राज था जिसकी उम्र 19 साल थी. उसे जस्सी नामक किन्नर ने ही गोद लिया था जब से वह चार साल का था.
बुधवार को हुई राज की हत्या से जस्सी और उसके साथी किन्नर सदमे में है. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करके उन्हें पकड़ने में जुटी है. मृतक राज उत्तम नगर के काली बस्ती में रहता था. बुधवार शाम जब किसी काम से वह घर से निकला था तो रास्ते में कुछ लड़कों से उसकी बहस हो गई थी. विवाद इतना बढ़ा कि राज को गोली मार दी गई. घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तम नगर में 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक राज का शव परिजनों का सौंप दिया गया और पुलिस की दाह संस्कार किया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या की वारदात के बाद से किन्नर समाज में जबरदस्त रोष है. वे जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान करके उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उत्तम नगर थाना पुलिस के अलावा जिला के स्पेशल यूनिट टीम भी इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: सौतेले पिता ने चाकू मारकर की बेटे की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार