नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब लॉकडाउन के बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए भी कई एहतियात बरती जा रही है. इसी क्रम में वेस्ट दिल्ली के मोती नगर में पुलिस पिकेट चेकिंग पर दिल्ली जल बोर्ड की टीम बैरिकेड्स को सैनिटाइज करने पहुंची, जिससे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें.
आप देख सकते हैं यह नजारा मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास का है. जहां दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी टैंकर लेकर पहुंचे और बैरिकेड्स के साथ-साथ पेड़-पौधों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए नजर आ रहे हैं, ताकि कहीं भी वायरस का खतरा उत्पन्न ना हो.
पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखना उद्देश्य
इस तरह बैरिकेड्स को सैनिटाइज कर यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए खास कदम उठाए जा रहे है, जिससे यह ड्यूटी के दौरान सुरक्षित रहें और अन्य नागरिकों को भी सुरक्षित रखें.