नई दिल्ली: पुलिस लॉकडाउन और कोरोना काल में कानून व्यवस्था के साथ-साथ लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर लोगों को मानवीय चेहरा पेश कर रही है. कुछ ऐसा ही दिल्ली की नजफगढ़ पुलिस काम करती दिख रही है. पुलिस लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतमदों की सेवा में जुटी हुई है. उनके इस हौसले का सम्मान करने प्लस लाइफ फाउंडेशन के मेंबर्स नजफगढ़ थाने पहुंचे.
राशन सामग्री का किया दान
इस दौरान प्लस लाइफ फाउंडेशन की एक्सक्यूटिव मेंबर पूनम गर्ग ने नजफगढ़ थाना एसएचओ सुनील कुमार से मुलाकात कर उनका सम्मान किया और एनजीओ की तरफ से थाने में राशन सामग्री और दूध आदि का योगदान दिया.
पूनम गर्ग ने बांटा खाना
पूनम गर्ग ने एसएचओ सुनील कुमार के साथ मिलकर थाने के गेट पर जरूरतमंद लोगों को खाना भी बांटा और इस कार्य में मुख्य किरदार निभा रही महिला पुलिस स्टाफ को प्रोत्साहित किया.
महिला पुलिस स्टाफ से हुई प्रभावित
इस बारे में पूनम गर्ग ने बताया कि वह नजफगढ़ थाने के इस अभियान से काफी प्रभावित हुई है और उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित महिला पुलिस स्टाफ ने किया है. जो ड्यूटी के साथ-साथ लोगों की सेवा में भी जुटी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह आशा करती हैं कि यह महामारी जल्दी खत्म हो और लोग फिर से एक खुशहाल जीवन जी सकें.