नई दिल्ली : आम लोगों के लिए कई तरह की सरकारी सेवाओं का निशुल्क लाभ पहुंचाने और कानूनी सुविधा मुहैया कराने के लिए दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा समय-समय पर शिविर आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में रविवार को द्वारका सेक्टर 19 के अमराई स्थित कम्युनिटी सेंटर में डीएलएसए साउथ वेस्ट जिला के द्वारा कानूनी सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जज अनुराधा जिंदल, जो साउथ-वेस्ट डीएलएसए की सेक्रेटरी भी हैं, वह खुद भी पहुंची.
उन्होंने इस कैंप को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली द्वारका की अग्रणी गैरसरकारी संस्था द्वारका फोरम की टीम से मुलाकात की. निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए पहुंचे मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के साथ दूसरे अन्य संस्थानों और एनजीओ के साथ मुलाकात करके उनके प्रयासों की सराहना की. इस शिविर को आयोजित करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले द्वारका फोरम की टीम भी मौजूद रही. उन्होंने इसके लिए डीएलएसए की टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की और बताया कि यह शिविर आम लोगों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है. द्वारका फोरम के प्रेसिडेंट और टीम के कई महिला सदस्य भी मौजूद रही.
इस कैंप में द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम भी पहुंची थी, जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. ब्लड प्रेशर, शुगर का निशुल्क जांच किया गया. साथ ही यहां उपस्थित डॉक्टरों की टीम उन्हें उनकी बीमारी के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया. जज और डीएलएसए साउथ वेस्ट की सेक्रेटरी अनुराधा जिंदल ने कहा कि जो लोग हमारे पास मदद लेने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं. हम उनके पास पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे उन्हें मुफ्त कानूनी सलाह और सरकार द्वारा दी जाने वाली उन सुविधाओं को हम पहुंचा सके, जिसके लिए वह बाहर जाने से बचते हैं. इसी तरह के कार्यक्रम हम लोग आयोजित करते रहते हैं, जिससे लोग जागरूक हो सके.
ये भी पढ़ें : Delhi Fire Incident: दिल्ली के फन सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग, 67 लोग थे मौजूद