ETV Bharat / state

एक ही पार्टी के विधायक और पार्षद फिर भी जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर - कॉलोनियों में सीवर जाम

जनकपुरी सीतापुरी वार्ड के महावीर इक्लेव पार्ट 2 में सीवर जाम से वहां के लोग परेशान हैं और ये परेशानी तब है जब वहां के विधायक और पार्षद एक ही पार्टी के हैं.

sewer jam in colonies
सीवर जाम से लोग परेशान
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:35 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक विधानसभा ऐसी भी जहां विधायक और पार्षद एक ही पार्टी के हैं फिर भी जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में जनकपुरी विधानसभा है जहां पर विधायक AAP के राजेश ऋषि हैं जबकि सीतापुरी वार्ड वार्ड पार्षद AAP के प्रवीण कुमार हैं. लेकिन दोनों की राजनीतिक झगड़े के चलते यहां कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है.

महावीर इक्लेव पार्ट 2 की कॉलोनियों में महीनेभर से सीवर का गन्दा पानी और बरसात का पानी जमा है. जनता का आरोप है कि जनहित की समस्याओं को नेता एक दूसरे पर टाल रहे हैं. यहां की जनता का आरोप है कि विधायक और पार्षद की राजनीतिक झगड़ा है. दोनों के बीच जनता पीस रही है. समस्याओं का हल दोनों में से कोई नेता नहीं कर रहा है.

सीवर जाम से लोग परेशान.

ये भी पढ़ें: चांदनी चौक में मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे थे, प्रदर्शनकारी बोले- केजरीवाल होश में आओ

दिल्ली का जनकपुरी इलाका साफ-सफाई, गन्दीगी मुक्त कॉलोनियों में से जानी जाती है. जनकपुरी विधानसभा में आने वाली सीतापुरी वार्ड महावीर पार्ट 2 की कॉलोनियां आजकल नरक बनी हुई हैं. विधायक और पार्षद एक ही पार्टी के होने के बाद भी यहां की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. सीतापुरी वार्ड की जनता का आरोप है विधायक और पार्षद की राजनीतिक झगड़े के बीच जनता पिस रही है. समस्याओं का हल कोई नहीं कर रहा है. कॉलोनियों में सीवर जाम है लोग अपने घरों कैद होने को मजबूर हो गए हैं. जो पानी निकालने के लिए पम्प लगे हुए उनमें डीजल तक नहीं रहता है. दोनों नेताओं की इस समस्या की जानकारी भी है फिर भी इसका कोई समाधान नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर सुसाइड केस: AAP विधायक प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर आज सुनवाई

सीतापुरी वार्ड के कांग्रेस नेता अमर तिवारी का कहना है कि राजेश ऋषि आम आदमी पार्टी से विधायक हैं और वार्ड पार्षद भी आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार हैं लेकिन दोनों में तालमेल नहीं होने के चलते जनता परेशान है. जनता जब उन्हें अपनी परेशानियां बताती है तो दोनों नेता एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ना शुरू कर देते हैं. अब ऐसे में महावीर इक्लेव पार्ट 2 की जनता अपनी समस्याओं को लेकर किस के पास जाए. उनका कहना है कि वार्ड का काम कराना वार्ड पार्षद प्रवीण कुमार का है लेकिन उन्हें जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में कांग्रेस नेता ने खुद ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वो खुद आकर सीवर का गंदा पानी निकवाएं. क्योंकी उनके विधायक और पार्षद जनता की नहीं सुन रहे हैं.


ये भी पढ़ें: मैला ढोने से रोकने के लिए बनाए गए कानून का कड़ाई से पालन करने की मांग पर दिल्ली HC में सुनवाई

वहीं इस विषय में जब ETV भारत ने विधायक राजेश ऋषि से बात की तो उन्होंने कहा कि निगम का काम भी वो ही करा रहे हैं. कॉलोनी में निगम के पंप फेल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंदा पानी निकाल कर जल्द ही नई सड़क बनाकर पानी की निकासी का रास्ता बनावाया जाएगा जिससे हमेशा के लिए ये परेशानी खत्म हो जाएगी.

बरहाल सीतापुरी वार्ड में सीवर जाम लोगों की गंभीर समस्या बनी हुई है, इस बात को विधायक और पार्षद दोनों जातने हैं लेकिन सालों की ये परेशानी अभी तक खत्म नहीं हुई है. 2022 में निगम चुनाव में ये सबसे बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. तो देखना होगा कि दिल्ली सरकार महावीर इक्लेव पार्ट 2 की जनहित की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए क्या ऐक्शन लेती है.

नई दिल्ली: दिल्ली में एक विधानसभा ऐसी भी जहां विधायक और पार्षद एक ही पार्टी के हैं फिर भी जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में जनकपुरी विधानसभा है जहां पर विधायक AAP के राजेश ऋषि हैं जबकि सीतापुरी वार्ड वार्ड पार्षद AAP के प्रवीण कुमार हैं. लेकिन दोनों की राजनीतिक झगड़े के चलते यहां कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है.

महावीर इक्लेव पार्ट 2 की कॉलोनियों में महीनेभर से सीवर का गन्दा पानी और बरसात का पानी जमा है. जनता का आरोप है कि जनहित की समस्याओं को नेता एक दूसरे पर टाल रहे हैं. यहां की जनता का आरोप है कि विधायक और पार्षद की राजनीतिक झगड़ा है. दोनों के बीच जनता पीस रही है. समस्याओं का हल दोनों में से कोई नेता नहीं कर रहा है.

सीवर जाम से लोग परेशान.

ये भी पढ़ें: चांदनी चौक में मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे थे, प्रदर्शनकारी बोले- केजरीवाल होश में आओ

दिल्ली का जनकपुरी इलाका साफ-सफाई, गन्दीगी मुक्त कॉलोनियों में से जानी जाती है. जनकपुरी विधानसभा में आने वाली सीतापुरी वार्ड महावीर पार्ट 2 की कॉलोनियां आजकल नरक बनी हुई हैं. विधायक और पार्षद एक ही पार्टी के होने के बाद भी यहां की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. सीतापुरी वार्ड की जनता का आरोप है विधायक और पार्षद की राजनीतिक झगड़े के बीच जनता पिस रही है. समस्याओं का हल कोई नहीं कर रहा है. कॉलोनियों में सीवर जाम है लोग अपने घरों कैद होने को मजबूर हो गए हैं. जो पानी निकालने के लिए पम्प लगे हुए उनमें डीजल तक नहीं रहता है. दोनों नेताओं की इस समस्या की जानकारी भी है फिर भी इसका कोई समाधान नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर सुसाइड केस: AAP विधायक प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर आज सुनवाई

सीतापुरी वार्ड के कांग्रेस नेता अमर तिवारी का कहना है कि राजेश ऋषि आम आदमी पार्टी से विधायक हैं और वार्ड पार्षद भी आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार हैं लेकिन दोनों में तालमेल नहीं होने के चलते जनता परेशान है. जनता जब उन्हें अपनी परेशानियां बताती है तो दोनों नेता एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ना शुरू कर देते हैं. अब ऐसे में महावीर इक्लेव पार्ट 2 की जनता अपनी समस्याओं को लेकर किस के पास जाए. उनका कहना है कि वार्ड का काम कराना वार्ड पार्षद प्रवीण कुमार का है लेकिन उन्हें जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में कांग्रेस नेता ने खुद ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वो खुद आकर सीवर का गंदा पानी निकवाएं. क्योंकी उनके विधायक और पार्षद जनता की नहीं सुन रहे हैं.


ये भी पढ़ें: मैला ढोने से रोकने के लिए बनाए गए कानून का कड़ाई से पालन करने की मांग पर दिल्ली HC में सुनवाई

वहीं इस विषय में जब ETV भारत ने विधायक राजेश ऋषि से बात की तो उन्होंने कहा कि निगम का काम भी वो ही करा रहे हैं. कॉलोनी में निगम के पंप फेल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंदा पानी निकाल कर जल्द ही नई सड़क बनाकर पानी की निकासी का रास्ता बनावाया जाएगा जिससे हमेशा के लिए ये परेशानी खत्म हो जाएगी.

बरहाल सीतापुरी वार्ड में सीवर जाम लोगों की गंभीर समस्या बनी हुई है, इस बात को विधायक और पार्षद दोनों जातने हैं लेकिन सालों की ये परेशानी अभी तक खत्म नहीं हुई है. 2022 में निगम चुनाव में ये सबसे बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. तो देखना होगा कि दिल्ली सरकार महावीर इक्लेव पार्ट 2 की जनहित की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए क्या ऐक्शन लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.