नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली की कड़ाके भरी ठंड दूसरी तरफ बस का इंतजार करना, लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है. ऐसे में बसों की सर्विस खराब होने की समस्या भी अब पैदा हो रही है. दिल्ली के नांगलोई के कमरुद्दीन नगर इलाके का यही हाल है. जहां ऑफिस जाने वाले लोग कई घंटों तक बसों के इंतजार में खड़े रहते हैं, लेकिन बसों की सर्विस खराब होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
कई घंटों तक बसों के इंतजार में खड़े रहते हैं यात्री
कमरुद्दीन नगर बस स्टैंड पर किस तरह लोग एक दूसरे के पीछे लाइन लगाकर खड़े हैं और बसों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इन्हें इतना भी ध्यान नहीं कि इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह लोग समय पर बस न मिलने के कारण रोजाना अपने काम पर देरी से पहुंचते हैं.
सीट न होने से स्टैंड पर नहीं रुकती बसें
जब हमारी टीम ने बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे यात्री से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बसों की सर्विस इतनी खराब है कि रोजाना वह 1 घंटे तक बस का इंतजार करते हैं तब जाकर उन्हें बस मिलती है. क्योंकि इस बीच यदि बसें रुकती भी हैं तो उनमें सवारियों के लिए सीटें नहीं होतीं, जिसके कारण कंडक्टर उन्हें बस में चढ़ने नहीं देते.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: फर्जी रोडवेज बस मामले में बड़ा खुलासा, गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली सरकार से गुहार
इसलिए दिल्ली सरकार से इनकी गुहार है कि बसों की सर्विस पर खास ध्यान दिया जाए ताकि इन लोगों को लॉकडाउन के समय से ही बसों की खराब सर्विस की वजह से जो परेशानी झेलनी पड़ रही है. वह परेशानी अब जल्द से जल्द दूर हो सके और वह अपने काम पर समय पर पहुंच सकें.