नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर-10 के डीडीए पार्क में बनाया गया ओपन जिम अब खराब होने लगा है. एक तरफ जहां इस जिम के कई इक्विपमेंट्स टूट चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्क के जिम का प्लेटफार्म भी जमीन छोड़ कर उखड़ने लगा है. जिस वजह से यहां जिम में आ कर एक्सरसाइज करने वालों को इन इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल करने में डर लग रहा है.
द्वारका सेक्टर-10 के विनायक अपार्टमेंट के पीछे डीडीए का पार्क है. पार्क के जिम का प्लेटफॉर्म लगभग पूरी तरह उखड़ चुका है. जिस पालटफॉर्म पर जिम के एक्सरसाइज मशीन लगे हैं, जब वो ही जमीन छोड़ चुके हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं यहां एक्सरसाइज करने में लोगों को कितनी दिक्कतों का सामान करना पड़ता होगा.
ये भी पढ़ें: द्वारका का ऐसा पार्क, जहां पहुंच कर लोगों को मिलता है सुकून
यहां के लोगों का कहना है कि पार्क तो बहुत की अच्छी तरह से मेंटेन किया जा रहा है. लेकिन इसके अंदर बने इस जिम के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस वजह से आज इस जिम की हालत खराब हो चुकी है. जिम के प्लेटफार्म के अलावा यहां लगे कई एक्सरसाइज मशीन के कुछ इक्विपमेंट्स टूट चुके हैं, तो कुछ मिसिंग हैं.
सुबह और शाम के वक़्त इस पार्क में लोग और बच्चे खुद को फिट रखने के उद्देश्य से आते हैं लेकिन जिम और इसके इक्विपमेंट्स की खस्ता हाल की वजह से इस जिम का इस्तेमाल करने से कतराते हैं. यहां जिम करते समय हर वक़्त चोटिल होने का डर बना रहता है.
ये भी पढ़ें: हस्तसाल में पार्क की बदहाली से लोग परेशान, बना नशेड़ियों का अड्डा
लोगों की मांग है की जिस तरह पार्क को सही तरह से मेंटेन किया जा रहा है, उसी तरफ जिम की भी देखभाल की जाए. सरकार इस पर ध्यान देते हूए जल्द से जल्द इसे ठीक करवाने का निर्देश दे जिससे वापस लोग इसे इस्तेमाल कर खुद को फिट रख सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप