ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज भी भारी भीड़, बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही सीटें - PASSENGERS CROWD ON DELHI STATION

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भगदड़ से18 लोगों की मौत और करीब दर्जनों लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद रविवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रही भीड़
हादसे के बाद रविवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रही भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2025, 8:02 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 8:21 PM IST

नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से जहां 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. इसके अगले दिन रविवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खासी भीड़ दिखी. विशेषकर पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सीट तक नहीं मिली. इससे यात्री परेशान रहे.

जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा रही. फिर से भगदड़ न हो इसके लिए आरपीएफ व जीआरपी के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. लेकिन पुलिसकर्मियों को भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

रविवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रही भीड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज भी रही भीड़: 12 से लेकर 16 नंबर प्लेटफार्म तक सबसे अधिक पूर्व दिशा को जाने वाली ट्रेनों को चलाया जाता है. रविवार को इन प्लेटफार्मों पर बहुत ज्यादा भीड़ रही. सबसे अधिक भीड़ प्लेटफार्म नंबर 16 पर रही. नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बैठने के लिए हजारों की भीड़ प्लेटफार्म पर काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करती रही. यहां पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ की तरफ से रस्सी बांध दिया था. इससे लोग रस्से के पीछे रहें और कोई भगदड़ या धक्का मुक्की के कारण ट्रेन की चपेट में न आए.

RPF जवान भीड़ को नियंत्रित करने में हुए परेशान: रविवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर 16 पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि ट्रेन के आते ही लोग कोच की ओर भागने लगे. जो पहले घुस गए, उन्हें तो सीट मिल गई लेकिन बाद में कोच में घुसने वालों को खड़ा रहना पड़ा. लोग जबरन ट्रेन के कोच में घुसने का प्रयास करते थे. आरपीएफ के जवानों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परेशान होना पड़ा. आरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि दूसरी ट्रेन आने वाली है, उसमें चले जाना इसके बाद यात्री पीछे हटे.

कई यात्रियों को ट्रेन में भी नहीं मिली जगह: दरभंगा जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चियों व सामान के साथ पहुंचीं रानी खातून ने बताया कि उनकी सास बीमार हैं. ऐसे में उन्हें हाजीपुर जाना था. बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से हाजीपुर जाने के लिए टिकट ले लिया था. लेकिन प्लेटफार्म पर इतनी भीड़ थी कि वह ट्रेन में अंदर ही नहीं जा पाईं. उन्होने कहा कि घर जाना जरूरी है, ऐसे में वह दूसरी ट्रेन का इंतजार करेंगी. अनिल कुमार ने बताया कि वह किसी तरीके से जद्दोजहद करते हुए ट्रेन के जनरल कोच में घुस गए, लेकिन बैठने के लिए सीट नहीं मिली. उन्होंने कहा कि दरभंगा तक खड़े होकर सफर करना पड़ेगा. शंभू दास ने कहा कि दरभंगा जाने के लिए वह गोद में बेटी को लिए पत्नी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. काफी देर इंतजार के बाद ट्रेन आई लेकिन भीड़ के चलते वह ट्रेन के अंदर नहीं घुस सके.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)

कुंभ के चलते हो रही भीड़ः बिहार और पूर्वांचल जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें प्रयागराज होते हुए जाती हैं. प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग कुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ हो जा रही है, ऐसे में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है, और उन्हें असुविधा हो रही है. रेलवे की तरफ से कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम प्रबंधन करने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन शनिवार रात हुए हादसे के बाद से सभी दावे फेल साबित होते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से जहां 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. इसके अगले दिन रविवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खासी भीड़ दिखी. विशेषकर पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सीट तक नहीं मिली. इससे यात्री परेशान रहे.

जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा रही. फिर से भगदड़ न हो इसके लिए आरपीएफ व जीआरपी के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. लेकिन पुलिसकर्मियों को भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

रविवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रही भीड़ (ETV Bharat)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज भी रही भीड़: 12 से लेकर 16 नंबर प्लेटफार्म तक सबसे अधिक पूर्व दिशा को जाने वाली ट्रेनों को चलाया जाता है. रविवार को इन प्लेटफार्मों पर बहुत ज्यादा भीड़ रही. सबसे अधिक भीड़ प्लेटफार्म नंबर 16 पर रही. नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बैठने के लिए हजारों की भीड़ प्लेटफार्म पर काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करती रही. यहां पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ की तरफ से रस्सी बांध दिया था. इससे लोग रस्से के पीछे रहें और कोई भगदड़ या धक्का मुक्की के कारण ट्रेन की चपेट में न आए.

RPF जवान भीड़ को नियंत्रित करने में हुए परेशान: रविवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर 16 पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि ट्रेन के आते ही लोग कोच की ओर भागने लगे. जो पहले घुस गए, उन्हें तो सीट मिल गई लेकिन बाद में कोच में घुसने वालों को खड़ा रहना पड़ा. लोग जबरन ट्रेन के कोच में घुसने का प्रयास करते थे. आरपीएफ के जवानों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परेशान होना पड़ा. आरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि दूसरी ट्रेन आने वाली है, उसमें चले जाना इसके बाद यात्री पीछे हटे.

कई यात्रियों को ट्रेन में भी नहीं मिली जगह: दरभंगा जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चियों व सामान के साथ पहुंचीं रानी खातून ने बताया कि उनकी सास बीमार हैं. ऐसे में उन्हें हाजीपुर जाना था. बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से हाजीपुर जाने के लिए टिकट ले लिया था. लेकिन प्लेटफार्म पर इतनी भीड़ थी कि वह ट्रेन में अंदर ही नहीं जा पाईं. उन्होने कहा कि घर जाना जरूरी है, ऐसे में वह दूसरी ट्रेन का इंतजार करेंगी. अनिल कुमार ने बताया कि वह किसी तरीके से जद्दोजहद करते हुए ट्रेन के जनरल कोच में घुस गए, लेकिन बैठने के लिए सीट नहीं मिली. उन्होंने कहा कि दरभंगा तक खड़े होकर सफर करना पड़ेगा. शंभू दास ने कहा कि दरभंगा जाने के लिए वह गोद में बेटी को लिए पत्नी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. काफी देर इंतजार के बाद ट्रेन आई लेकिन भीड़ के चलते वह ट्रेन के अंदर नहीं घुस सके.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (ETV Bharat)

कुंभ के चलते हो रही भीड़ः बिहार और पूर्वांचल जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें प्रयागराज होते हुए जाती हैं. प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग कुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ हो जा रही है, ऐसे में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है, और उन्हें असुविधा हो रही है. रेलवे की तरफ से कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम प्रबंधन करने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन शनिवार रात हुए हादसे के बाद से सभी दावे फेल साबित होते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 16, 2025, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.