नई दिल्ली: सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) ने दिल्ली मेट्रो के अशोक पार्क मेन स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर (X-ray Screener Output Roller) पर 1 लाख रुपये कैश और अन्य कीमती सामानों से भरे बैग को बरामद किया. जिसके बाद CISF ने उसके ओनर की तलाश कर उसके हवाले कर दिया.
बता दें कि इंद्रलोक के अशोक कुमार शर्मा अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन के एक्स-रे स्क्रीनर आउटपुट रोलर पर ट्रेन बोर्ड करने की हड़बड़ाहट में अपना एक बैग वहीं भूल गए. बैग में 1 लाख रुपये कैश और अन्य कीमती सामान मौजूद थे. ड्यूटी में तैनात CISF के एक जवान की नजर उस बैग पर पड़ी तो CISF कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. सुरक्षा के नजरिए से जांच के बाद खतरनाक सामग्री नहीं पाए जाने के बाद बैग को कंट्रोल रूम में जमा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में भारी बारिश, कई जगह जलभराव
CISF की टीम ने बैग के ओनर का पता लगाने के लिए प्लेटफार्म और परिसर में एनाउंसमेंट किया जासके बाद बैग के ओनर वहां पहुंचकर भूलवश बैग छूटने की बात बताई. CISF ने वेरिफिकेशन के बाद सही पाने पर आधिकारिक कार्रवाई के बाद बैग उसके ओनर के हवाले कर दिया. बैग को वापस पा कर बैग के ओनर ने खुशी जाहिर करते हुए CISF की टीम को धन्यवाद दिया.