ETV Bharat / state

ओखला विधानसभा: AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने जनसभा कर मांगे वोट

AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान लोगों से आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर विश्वास करने और जिताने के लिए समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने जनसभा में लोगों को ओखला में 5 सालों में किए अपने कामों का ब्योरा देकर उनसे वोट की अपील की.

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 7:24 PM IST

Okhla aap candiadate
AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली: ओखला विधानसभा से मौजूदा आम आदमी पार्टी के विधायक और ओखला से प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने पब्लिक मीटिंग कर लोगों को 5 साल में हुए काम का ब्योरा दिया और पार्टी के कामों को बताकर दोबारा वोट देने की अपील की.

अमानतुल्लाह खान ने की पब्लिक मीटिंग

ओखला से AAP प्रत्याशी की जनसभा
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दोबारा विश्वास जताते हुए ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. चुनाव प्रचार के चलते ओखला विधायक अब वोट अपील के लिए लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं.

लोगों से वोट की अपील
जनसभा कर AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान लोगों से आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर विश्वास करने और जिताने के लिए समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही ओखला विधानसभा में घर-घर जाकर और पब्लिक मीटिंग कर लोगों को ओखला में 5 सालों में किए अपने कामों का ब्योरा देकर उनसे वोट की अपील कर रहे हैं.

गिनाए AAP विधायक के काम
आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी महमूद अहमद ने अबुल फजल में पब्लिक मीटिंग के दौरान बताया कि किस तरह विधायक ने पिछले 5 सालों में बिना एक पैसा लिए लोगों की मदद की है. साथ ही इन पांच सालों में करीब 150 ट्रासफार्मर ओखला में लगवाये हैं.

उनका कहना है कि अमानतुल्लाह खान ने जो यहां की बिजली की दिक्कत थी, उसे दूर कर ओखला में 24 घंटे बिजली दी है. इसके साथ उन्होंने स्कूलों में अच्छी शिक्षा, अस्पताल में मुफ्त इलाज के लिए लोगों की मदद भी की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने ओखला में कोई काम नहीं किया था.

नई दिल्ली: ओखला विधानसभा से मौजूदा आम आदमी पार्टी के विधायक और ओखला से प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने पब्लिक मीटिंग कर लोगों को 5 साल में हुए काम का ब्योरा दिया और पार्टी के कामों को बताकर दोबारा वोट देने की अपील की.

अमानतुल्लाह खान ने की पब्लिक मीटिंग

ओखला से AAP प्रत्याशी की जनसभा
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दोबारा विश्वास जताते हुए ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. चुनाव प्रचार के चलते ओखला विधायक अब वोट अपील के लिए लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं.

लोगों से वोट की अपील
जनसभा कर AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान लोगों से आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर विश्वास करने और जिताने के लिए समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही ओखला विधानसभा में घर-घर जाकर और पब्लिक मीटिंग कर लोगों को ओखला में 5 सालों में किए अपने कामों का ब्योरा देकर उनसे वोट की अपील कर रहे हैं.

गिनाए AAP विधायक के काम
आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी महमूद अहमद ने अबुल फजल में पब्लिक मीटिंग के दौरान बताया कि किस तरह विधायक ने पिछले 5 सालों में बिना एक पैसा लिए लोगों की मदद की है. साथ ही इन पांच सालों में करीब 150 ट्रासफार्मर ओखला में लगवाये हैं.

उनका कहना है कि अमानतुल्लाह खान ने जो यहां की बिजली की दिक्कत थी, उसे दूर कर ओखला में 24 घंटे बिजली दी है. इसके साथ उन्होंने स्कूलों में अच्छी शिक्षा, अस्पताल में मुफ्त इलाज के लिए लोगों की मदद भी की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने ओखला में कोई काम नहीं किया था.

Intro:न ई दिल्ली। औखला विधानसभा से MLA अमानतुलल्लाह खान ने पब्लिक मीटिंग कर लोगों को पांच साल में हुए काम का ब्योरा दिया और पार्टी के कामों को बताकर दोबारा वोट देने की अपील की।



Body:गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दोबारा विश्वास जताते हुए औखला से विधायक आमानतुल्लाह खान को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। पार्टी के विश्वास को आगे बढ़ाते हुए औखला विधायक अब वोट अपील के लिए लोगों के साथ बैठक कर उनसे आम आदमी पार्टी पर एक बार फिर विश्वास करने और जिताने के लिए समर्थन मांग रहे हैं। अपने कार्यलय पर और जगह जगह जाकर पांच सालों में किये औखला में कामों का ब्योरा देकर उनसे वोट की अपील कर रहे हैं।


आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद प्र त्याशी महमूद अहमद ने अबुल फज़ल में पब्लिक मीटिंग के दोरान बताया कि किस तरह विधायक जी ने पिछले पांच सालों में बिना एक पैसा लिए लोगों की मदद की है और इन पांच सालों में करीब 150 ट्रासफार्मर औखला में लगवाये हैं जो यहां की बिजली की दिक्कत थी उसे दूर कर 24 घंटे बिजली औखला में दी है। इसके साथ उन्होंने स्कूलों में अच्छी शिक्षा, अस्पताल में मुफ्त इलाज के लिए लोगों की मदद भी की है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने औखला में कोई काम नहीं किया था ।
Conclusion:आपको बता दें कि अब अमानतुलल्लाह खान घर घर जाकर सादगी के साथ और पब्लिक मीटिंग कर वोट जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ वह घर जाकर पर्ची बांटने का भी काम करेंगे।
Last Updated : Jan 25, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.