नई दिल्ली: लॉकडाउन खुलने के बाद पहली बार दिल्ली सरकार ने कोविड-19 नियमों के साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी किए थे. पहली बार स्कूल खुलने पर छात्र बहुत कम स्कूलों में पहुंचे थे. आज दूसरे दिन सर्वोदय कन्या विद्यालय नम्बर एक सागरपुर में काफी संख्या में छात्राएं पढ़ाई करने स्कूल पहुंची हैं. माता पिता भी अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर जागरुक दिखे.
सागरपुर SMC मेम्बरों ने जागरुक किया
द्वारका विधानसभा सर्वोदय कन्या विद्यालय में पहले दिन बहुत कम संख्या में बच्चे पहुंचे थे. SMC मेम्बर सिम्मी यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन लगने बाद स्कूल बंद हो गए थे. बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रही है. दिल्ली सरकार ने बच्चों के बोर्ड एग्जाम को देखते हुए दिल्ली में 10 वीं और 12 वी क्लॉस के लिए स्कूल खोल दिए हैं. आज बच्चों की संख्या कल से ज्यादा बढ़ी है. कल से सरकारी स्कूल सागरपुर SMC मेम्बरों (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ) टीम ने अपनी-अपनी कॉलोनी में माता-पिता और बच्चों को जागरूक किया.
पहले दिन बहुत कम छात्र-छात्राएं पहुंचे थे
सागरपुर सरकारी स्कूल की SMC मेम्बर रतना रावत और सलमा बेगम ने ईटीवी भारत को बताया कि कल पहली बार स्कूल खुले थे. क्लास में 10वीं और 12वीं के छात्र बहुत कम पहुंचे थे. इस पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने फैसला लिया था सभी अपनी-अपनी कॉलोनी में जाकर लोगों को बच्चों को भेजने के लिए जागरूक करेंगे. दिल्ली सरकार और स्कूल प्रशासन ने कोविड-19 नियमों के बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी है. आज दूसरे दिन उनकी मेहनत लग लाई.
ये भी पढ़ें:-अर्बन ऑपरेशन के लिए दिल्ली परिवहन निगम को मिला रोड सेफ्टी अवार्ड
सर्वोदय कन्या विद्यालय में छात्राओं की संख्या बढ़ी है. दोनों क्लास में पढ़ाई करने स्कूल पहुंची छात्राएं बहुत खुश हैं. कोविड-19 नियमों की पूरी जानकारी अपने-अपने घर से लेकर आई हैं. इसके साथ ही स्कूल प्रशासन भी कोविड-19 नियमों का पालन कर रहा है.