ETV Bharat / state

नेपाल मॉड्यूल ड्रग सिंडिकेट का खुलासा, 60 लाख रुपये की चरस बरामद - द्वारका में नेपाल का ड्रग तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने नेपाल के एक कुख्यात ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो भारत, बांग्लादेश, म्यांमार और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में चरस की सप्लाई करता था. पुलिस ने इसके पास से 15 किलो चरस बरामद कर 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर ले लिया है.

notorious drug smuggler of Nepal arrested in dwarka delhi
नेपाल मॉड्यूल ड्रग सिंडिकेट का खुलासा
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच के इंटर-बॉर्डर गैंग इन्वेस्टिगेशन स्क्वॉड ने नेपाल मॉड्यूल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 15 किलोग्राम हाई क्वालिटी के चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बीरगंज के नंद लाल माली के रूप में हुई है.

क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल गजानंद और कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह को नंदलाल माली के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर एसीपी गिरीश कौशिक के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें एसआई महाबीर सिंह, एसआई युद्धवीर सिंह, एएसआई राम लाल, हेड कॉन्स्टेबल राजीव सहरावत, कॉन्स्टेबल गजानंद और अन्य का गठन कर उसकी पकड़ के लिए लगाया गया.

पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर नंदलाल माली को समालखा टी-प्वाइंट एनएच-8 द्वारका लिंक रोड के पास गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 15 किलो हाई क्वालिटी का चरस बरामद किया गया है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

दिल्ली हिंसा: UAPA के 18 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले पर सुनवाई टली

पूछताछ में उसने बताया कि 2019 में वह एक सूरज के संपर्क में आया, जो नेपाल में एक कुख्यात ड्रग्स माफिया है और प्रकाश पहाड़िया नाम के सख्श के साथ अपना ड्रग सिंडिकेट चलाता है. वह भारत, बांग्लादेश, म्यांमार और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में चरस की सप्लाई करता है.

आगे की पूछताछ में उसने बताया सिंडिकेट के भारतीय हैंडलर वाहिद अहमद को क्राइम ब्रांच ने इस साल अगस्त में 12 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद नंदलाल ये काम करने लगा. उसे चरस की खेप के वजन के अनुसार, प्रति ट्रिप 10 से 15 हजार रुपये मिलते थे. उसके महत्वपूर्ण भारतीय रिसीवर आगरा के इंतेज़ार और इंदरपुरी, दिल्ली के धर्मवीर उर्फ पल्ला हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगा: उमर खालिद समेत यूएपीए के सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 अप्रैल तक बढ़ी

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर ले लिया है और छापेमारी कर इंतेजार और धर्मवीर उर्फ ​​पल्ला की गिरफ्तारी में लग गयी है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच के इंटर-बॉर्डर गैंग इन्वेस्टिगेशन स्क्वॉड ने नेपाल मॉड्यूल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 15 किलोग्राम हाई क्वालिटी के चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बीरगंज के नंद लाल माली के रूप में हुई है.

क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल गजानंद और कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह को नंदलाल माली के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर एसीपी गिरीश कौशिक के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें एसआई महाबीर सिंह, एसआई युद्धवीर सिंह, एएसआई राम लाल, हेड कॉन्स्टेबल राजीव सहरावत, कॉन्स्टेबल गजानंद और अन्य का गठन कर उसकी पकड़ के लिए लगाया गया.

पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर नंदलाल माली को समालखा टी-प्वाइंट एनएच-8 द्वारका लिंक रोड के पास गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 15 किलो हाई क्वालिटी का चरस बरामद किया गया है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

दिल्ली हिंसा: UAPA के 18 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले पर सुनवाई टली

पूछताछ में उसने बताया कि 2019 में वह एक सूरज के संपर्क में आया, जो नेपाल में एक कुख्यात ड्रग्स माफिया है और प्रकाश पहाड़िया नाम के सख्श के साथ अपना ड्रग सिंडिकेट चलाता है. वह भारत, बांग्लादेश, म्यांमार और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में चरस की सप्लाई करता है.

आगे की पूछताछ में उसने बताया सिंडिकेट के भारतीय हैंडलर वाहिद अहमद को क्राइम ब्रांच ने इस साल अगस्त में 12 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद नंदलाल ये काम करने लगा. उसे चरस की खेप के वजन के अनुसार, प्रति ट्रिप 10 से 15 हजार रुपये मिलते थे. उसके महत्वपूर्ण भारतीय रिसीवर आगरा के इंतेज़ार और इंदरपुरी, दिल्ली के धर्मवीर उर्फ पल्ला हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगा: उमर खालिद समेत यूएपीए के सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 अप्रैल तक बढ़ी

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर ले लिया है और छापेमारी कर इंतेजार और धर्मवीर उर्फ ​​पल्ला की गिरफ्तारी में लग गयी है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.