नई दिल्ली: देश की चरमराती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन में कई छूट दी गई है, लेकिन इस बीच कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इन मामलों को देखते हुए कई तरह की एहतियात बरती जा रही है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के द्वारका के राजस्थान अपार्टमेंट में देखा गया. जहां पर सुरक्षाकर्मियों का फेस शील्ड, मास्क व ग्लव्स पहनना जरूरी कर दिया गया है. इसके अलावा सोसायटी में फुट सैनिटाइजर भी लगाए जा रहे हैं, जिससे कि लोग अपने हाथों को सैनिटाइज कर सोसायटी में प्रवेश कर सकें.
बिना मास्क के एंट्री पर रोक
राजस्थान अपार्टमेंट के मैनेजर चरण सिंह ने बताया कि सोसायटी की ओर से बाहर से आने वाले सभी लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सोसायटी के अंदर घुसने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सोसायटी में आने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के किसी को भी सोसायटी के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
इसके अलावा चरण सिंह ने बताया कि अभी सतर्कता से हम कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सकते हैं. इसके लिए हमें अपने साथ-साथ दूसरों का भी ध्यान रखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. आपको बता दें कि द्वारका में भी कोरोना वायरस अपना बहुत प्रभाव दिखा रहा है, इसलिए द्वारका की अन्य सोसायटी में भी सुरक्षा के लिहाज से सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं.