नई दिल्ली: द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान Ikechukwu के रूप में हुई है। ये नाइजीरिया का रहने वाला है. इसके पास से लाखों रुपये के फाईन क्वालिटी की 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, मोहन गार्डन थाने की पुलिस को हेरोइन के सप्लाई में लिप्त एक नाईजीरियन ड्रग पेडलर के हेरोइन के सप्लाई के लिए मोहन गार्डन के पी-ब्लॉक स्थित सरकारी डिस्पेंसरी के के पास आने की सूचना मिली थी. Nigerian Drug Peddler Arrested
जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी नजफगढ जितेंद पटेल और एसएचओ नार सिंह की देखरेख में एएसआई हंस कुमार के नेतृत्व में एएसआई नरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम का गठन कर इसकी की पकड़ के लिए लगाया गया.
ये भी पढ़ें: US Dollar worth Rs 42 Lakh Recovered: प्लास्टिक थ्रेड रोल के अंदर से 42 लाख रुपये का यूएस डॉलर बरामद
पुलिस टीम सूचना के आधार पर पी-ब्लॉक के भारद्वाज चौक के पास ट्रैप लगा कर, पैदल वहां पहुंचे अफ्रीकन ड्रग पेडलर को दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान Ikechukwu के रूप में हुई.
उसकी तलाशी में उसके पास से एक पॉलिथीन के सफेद पदार्थ बरामद किया गया। फील्ड टेस्टिंग किट में जिसके हेरोइन होने की पुष्टि हुई. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है.