नई दिल्ली : द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड पुलिस टीम (Anti Narcotics Squad Police) ने 15 अगस्त से ठीक 2 दिन पहले नाइजीरियन मूल के एक नागरिक को दो करोड़ की ड्रग्स के साथ (Nigerian citizen arrested with drugs) गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि तलाशी में इसके पास से पाकिस्तान के आधा दर्जन लैंडलाइन नंबर (Nigerians have Pakistani numbers) भी मिले हैं, जो इसने एक स्लीप पर लिख कर रखा हुआ था. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.
करोड़ों की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, पाकिस्तान के लैंड लाइन नम्बर मिलने से हड़कंप - दिल्ली में ड्रग के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार
द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड पुलिस टीम (Anti Narcotics Squad Police) ने 15 अगस्त से ठीक 2 दिन पहले नाइजीरियन मूल के एक नागरिक को दो करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार (Nigerian citizen arrested with drugs) किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि तलाशी में (Drugs smuggling in Delhi) इसके पास से पाकिस्तान के आधा दर्जन लैंडलाइन नंबर भी मिले हैं. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.
नई दिल्ली : द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड पुलिस टीम (Anti Narcotics Squad Police) ने 15 अगस्त से ठीक 2 दिन पहले नाइजीरियन मूल के एक नागरिक को दो करोड़ की ड्रग्स के साथ (Nigerian citizen arrested with drugs) गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि तलाशी में इसके पास से पाकिस्तान के आधा दर्जन लैंडलाइन नंबर (Nigerians have Pakistani numbers) भी मिले हैं, जो इसने एक स्लीप पर लिख कर रखा हुआ था. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.