ETV Bharat / state

करोड़ों की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, पाकिस्तान के लैंड लाइन नम्बर मिलने से हड़कंप - दिल्ली में ड्रग के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड पुलिस टीम (Anti Narcotics Squad Police) ने 15 अगस्त से ठीक 2 दिन पहले नाइजीरियन मूल के एक नागरिक को दो करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार (Nigerian citizen arrested with drugs) किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि तलाशी में (Drugs smuggling in Delhi) इसके पास से पाकिस्तान के आधा दर्जन लैंडलाइन नंबर भी मिले हैं. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.

Nigerian citizen arrested with drugs got Pakistan land line numbers in delhi
करोड़ों की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 5:03 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड पुलिस टीम (Anti Narcotics Squad Police) ने 15 अगस्त से ठीक 2 दिन पहले नाइजीरियन मूल के एक नागरिक को दो करोड़ की ड्रग्स के साथ (Nigerian citizen arrested with drugs) गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि तलाशी में इसके पास से पाकिस्तान के आधा दर्जन लैंडलाइन नंबर (Nigerians have Pakistani numbers) भी मिले हैं, जो इसने एक स्लीप पर लिख कर रखा हुआ था. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.

करोड़ों की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सुभाष चंद, ASI करतार, विनोद, मुकेश, अर्जुन और शीशपाल की टीम को इस ड्रग तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. उस सूचना पर पुलिस टीम ने विपिन गार्डन इलाके में ट्रैप लगाया और इसे पकड़ा. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से Mescaline ड्रग्स बरामद (drugs smuggling in delhi) किया गया. पुलिस के अनुसार इस ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी 2019 में इंडिया आया था, लेकिन इसने कोई भी वैलिड डॉक्यूमेट पुलिस को नहीं दिखाया, जिसकी वजह से इसके खिलाफ Foreigners Act के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली : द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड पुलिस टीम (Anti Narcotics Squad Police) ने 15 अगस्त से ठीक 2 दिन पहले नाइजीरियन मूल के एक नागरिक को दो करोड़ की ड्रग्स के साथ (Nigerian citizen arrested with drugs) गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि तलाशी में इसके पास से पाकिस्तान के आधा दर्जन लैंडलाइन नंबर (Nigerians have Pakistani numbers) भी मिले हैं, जो इसने एक स्लीप पर लिख कर रखा हुआ था. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.

करोड़ों की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज सुभाष चंद, ASI करतार, विनोद, मुकेश, अर्जुन और शीशपाल की टीम को इस ड्रग तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. उस सूचना पर पुलिस टीम ने विपिन गार्डन इलाके में ट्रैप लगाया और इसे पकड़ा. जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से Mescaline ड्रग्स बरामद (drugs smuggling in delhi) किया गया. पुलिस के अनुसार इस ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी 2019 में इंडिया आया था, लेकिन इसने कोई भी वैलिड डॉक्यूमेट पुलिस को नहीं दिखाया, जिसकी वजह से इसके खिलाफ Foreigners Act के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.