नई दिल्ली: द्वारका जिला के नजफगढ़ थाना की पुलिस 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता कर रही है और दिन-रात अपने इलाके में कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं. इसी क्रम में पुलिस टीम रात के समय तैनात नजर आई.
अलग-अलग इलाकों में तैनात पीसीआर
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एसएचओ सुनील कुमार के नेतृत्व में नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम अलग-अलग इलाकों में पीसीआर पेट्रोलिंग और बाइक पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी रख रही है और इस दौरान कई जगहों पर हथियार लैस पुलिस स्टाफ भी तैनात किए गए हैं.
यह पुलिस स्टाफ समय-समय पर मार्केट एरिया, बैंक और एटीएम आदि पर निगरानी रखते हैं और इस दौरान जो संदिग्ध व्यक्ति उन्हें दिखाई देते हैं, उन्हें रोककर गहनता से पूछताछ की जाती है और जरूरत पड़े तो उनकी तलाशी भी ली जाती है.
सुरक्षा सुनिश्चित कर रही पुलिस
इस तरह नजफगढ़ थाने की अलग-अलग टीमें पूरी रात अपने इलाके में तैनात रहते हुए यहां के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है ताकि कोई बदमाश किसी भी तरह की चोरी, लूटपाट, छीना झपटी या शराब तस्करी आदि जैसी वारदातों को अंजाम न दे सके.