नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने के बाहर डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस की ओर से हेल्पिंग एनजीओ की मदद से रिक्शा चालकों को गर्मी से बचने के लिए गमछा और प्यास बुझाने के लिए पानी की बोतलें बांटी गई.
डीसीपी ने बांटे गमछे और पानी की बोतलें
जहां एक तरफ डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने गमछा और पानी की बोतले बांटी. वहीं दूसरी तरफ नजफगढ़ थाने की टीम की ओर से इन रिक्शा चालकों को सूखा राशन भी उपलब्ध करवाया गया. जिससे लॉकडाउन के दौरान उन्हें भूखा ना रहना पड़े.
एसीपी विजय सिंह यादव भी रहे मौजूद
इस दौरान एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव, एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा और एसएचओ सुनील कुमार के साथ कम्युनिटी सैल के मनीष मधुकर सहित द्वारका जिला की पुलिस टीम तैनात थी.
लगातार जरूरतमंदों की सेवा में जुटी है पुलिस
थाने के बाहर से होकर गुजरने वाले हर रिक्शा चालक को रोककर पुलिस ने उन्हें सूखा राशन, गमछा और पानी की बोतलें मुहैया कराई. गौरतलब है कि पुलिस टीम की ओर से लगातार दो महीने से जरूरतमंदों को बना हुआ खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है.