ETV Bharat / state

नजफगढ़: पुलिस की गिरफ्त में दो लुटेरे, बरामद हुआ चोरी का सामान - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली की नजफगढ़ पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइक और एक मोबाइल फोन किया है. पहले से दोनों के खिलाफ मामले भी दर्ज है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ तीन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

najafgarh police arrested two miscreants in theft case
पुलिस ने किए दो शातिर लुटेरें गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान योगेश और सोमदत्त शर्मा के रूप में हुई है.

पुलिस ने किए दो शातिर लुटेरें गिरफ्तार

छीन कर भाग रहे थे फोन

डीसीपी के अनुसार, नजफगढ़ की तहसील रोड पर दो लुटेरों ने एक शख्स से उसका फोन छीन लिया था, लेकिन पीड़ित ने तुरंत शोर मचा दिया और उस इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल शक्ति और नेमीचंद ने एक लुटेरे को पकड़ लिया. जबकि दूसरा लुटेरा मोबाइल लेकर फरार हो गया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली, जो नजफगढ़ इलाके से चोरी की गई थी.

चोरी का सामान हुआ बरामद

गिरफ्तार किए गए लुटेरे से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया और नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया. इनसे आगे की पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने चोरी की एक और बाइक बरामद की, जो नांगलोई इलाके से चुराई गई थी.

दोनों पर दर्ज हैं मामले

डीसीपी ने बताया कि योगेश पर नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है जबकि सोमदत्त शर्मा पर छावला थाने में एक मामला दर्ज है. और इनकी गिरफ्तारी से नजफगढ़ और नांगलोई के तीन मामलों का खुलासा हुआ है.

नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की दो बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान योगेश और सोमदत्त शर्मा के रूप में हुई है.

पुलिस ने किए दो शातिर लुटेरें गिरफ्तार

छीन कर भाग रहे थे फोन

डीसीपी के अनुसार, नजफगढ़ की तहसील रोड पर दो लुटेरों ने एक शख्स से उसका फोन छीन लिया था, लेकिन पीड़ित ने तुरंत शोर मचा दिया और उस इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल शक्ति और नेमीचंद ने एक लुटेरे को पकड़ लिया. जबकि दूसरा लुटेरा मोबाइल लेकर फरार हो गया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली, जो नजफगढ़ इलाके से चोरी की गई थी.

चोरी का सामान हुआ बरामद

गिरफ्तार किए गए लुटेरे से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया और नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया. इनसे आगे की पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने चोरी की एक और बाइक बरामद की, जो नांगलोई इलाके से चुराई गई थी.

दोनों पर दर्ज हैं मामले

डीसीपी ने बताया कि योगेश पर नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है जबकि सोमदत्त शर्मा पर छावला थाने में एक मामला दर्ज है. और इनकी गिरफ्तारी से नजफगढ़ और नांगलोई के तीन मामलों का खुलासा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.