नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा हैं, जिससे हर कोई इससे बच सकें. इसी बीच दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित बरसों पुरानी जोरावर मार्केट के प्रेसिडेंट हरेंद्र सिंगल से ईटीवी भारत की टीम ने की खास बातचीत. जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह मार्केट के दुकानदारों को लॉकडाउन के दौरान जागरूक किया गया हैं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए क्या-क्या निर्देश दिए गए हैं.
सिर्फ खुल रही किराने की दुकानें
मार्केट के प्रेसिडेंट हरेंद्र सिंघल ने बताया कि नजफगढ़ मार्केट दिल्ली की पुरानी मार्केट में से एक है और यह नजफगढ़ इलाके की मुख्य मार्केट है. जिसमें हर तरह की दुकानें मौजूद हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक इन दिनों यहां सिर्फ किराने की दुकान ही खुली है.
ग्राहकों को किया गया जागरूक
कोरोना वायरस के प्रभाव से दुकानदारों और ग्राहकों को बचाने के लिए मार्केट एसोसिएशन द्वारा हर दुकान के बाहर एक कर्मचारी को खड़ा किया गया है. जो मार्केट में आए ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जागरूक करते हैं. इसके अलावा दुकान के बाहर सैनिटाइजर भी रखा गया है ताकि ग्राहक उससे अपने हाथ साफ कर सके.
एक समय पर एक ग्राहक
हरेंद्र सिंघल ने यह भी बताया कि मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए सभी दुकानदारों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वह एक समय पर एक ही ग्राहक को अटेंड करें. और जब तक कि वह ग्राहक अपना सामान लेकर दुकान से ना चला जाए तब तक दूसरे ग्राहक को अटेंड ना करें.
इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही लोगों की सेवा और अन्य लोगों का सहयोग करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.