नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में नजफगढ मंडल के मंडल अध्यक्ष रविन्द्र फोगाट को भाजपा ने अपनी तरफ से उम्मीदवार नहीं बनाया, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर करने के साथ, एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने अपने मंडल अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. इनके साथ पूरा मंडल ही वहां से बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ हो गया है.
रविन्द्र फोगाट ने बताया कि सालों से वह इलाके में लोगों की सेवा करते हुए, पार्टी को मजबूत करने के काम मे लगे रहे. कोरोना काल मे भी वह लगातार लोगों के बीच रह कर पार्टी की छवि को मजबूत करते हुए इलाके के लोगों की मदद करते रहे. लेकिन आज पार्टी ने उनके साथ धोखा कर किसी और को टिकट दे दिया है.
इस बात से उन्हें ही नहीं पूरे मंडल की जनता में आक्रोश है और वो खुलेआम बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. आज उनकी सभा में भारी संख्या में पहुंचकर उन्होंने बता दिया कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है. उन्हीं के समर्थन से वह निर्दलीय चुनाव के मैदान में उतरे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो जीत कर बीजेपी की धोखेबाजी का जवाब दे पाएंगे.
ये भी पढ़े: MCD Election 2022 : पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी और आप प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के नामांकन से पहले बीजेपी ने छवि साफ न होने का हवाला देकर 250 उम्मीदवारों की घोषित सूची में से नौ उम्मीदवारों को बदल दिया है. इसके बाद बीजेपी के सभी 250 वार्ड से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले, पार्टी ने रविवार को नियुक्त छह जिलाध्यक्षों के नाम भी सोमवार को वापस ले लिए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप