नई दिल्ली : गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर रविवार को द्वारका सेक्टर 11 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. यह नगर कीर्तन द्वारका सेक्टर-7 से सुबह दस बजे शुरू होकर सेक्टर 12 आशीर्वाद चौक के केएम चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पालकी साहिब में सुशोभित साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब को बड़ी श्रद्धा से माथा टेका. अरदास की और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया. जगह- जगह फूलों की वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया. नगर कीर्तन के रास्ते में द्वारका में जगह-जगह लंगर स्लॉल लगाए और लोगों ने बड़ी श्रद्धा से लंगर छकाया.
यह विशाल नगर कीर्तन पंज प्यारो की अगुवाई में चला, जिसमें स्त्री सत्संग जत्था, यंग खालसा कीर्तनी जत्था और द्वारका के बच्चे, गुरबाणी-कीर्तन करते रहे. नगर कीर्तन मे कई नामी बैंड ग्रुप्स ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा गुरबाणी कीर्तन की धुन बजाई. इसके अलावा, कई प्रसिद्ध गटका पार्टियों द्वारा सिख मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में आयोजित रन फॉर हार्ट हाफ मैराथन में दौड़े केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर -7, द्वारका की कमेटी के प्रधान सरदार प्रीत पाल सिंह और सेक्रेटरी, सरदार दविंदर पॉल सिंह ने गुरु नानक के प्रकाश पर्व पर सभी द्वारका निवासियों को बधाई दी. द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी सरदार अरविंदर सिंह छतवाल ने भी गुरु साहिब के प्रकाश उत्सव की सभी द्वारका वासियों को बधाई दी.
गुरु नानक देव का जन्मोत्सव
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव का जन्म हुआ था. उन्होंने ही सिख धर्म की नींव रखी और सत्कर्म का मार्ग दिखाया. इस वर्ष गुरु नानक देव की जयंती 8 नवंबर को मनाई जा रही है. पूरे महीने तक इस महापर्व को लोग बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. गुरु नानक देव के जन्मोत्सव को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाया जाता है. गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दिल्ली के सरोजनी नगर गुरुद्वारे से पालकी और गुरु ग्रंथ शाहब को लेकर सफदरजंग एनक्लेव A 1 सेंट्रल पार्क में पहुंचे. यहां पर बाबा का पाठ हुआ, कीर्तन मंडली और संगति के लोगों ने इस प्रकाश पर्व में हिस्सा लिया और अपनी अरदास रखी. इस अवसर पर मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और इलाके की पूर्व निगम पार्षद राधिका अबरोल फोगाट भी अरदास करने पहुंची और बाबा के चरणों में मत्था टेका.
ये भी पढ़ें : दीक्षा : गुरु शिष्य परम्परा महोत्सव में डॉ. सोनल मान सिंह ने अपने अन्दर के जुनून को पहचानने पर दिया बल