नई दिल्ली: द्वारका जिला के डाबरी थाना की पुलिस टीम ने एक नाबालिग चोर को पकड़ा है, जिसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने इस बारे में बताया कि पीड़ित मनीष चावला ने अपने घर के बाहर से स्कूटी चोरी होने का मामला डाबरी थाना में दर्ज करवाया था. डाबरी थाना एसएचओ हेमंत कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम ने पीड़ित व्यक्ति के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से वाहन चोर की पहचान कर ली. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना पर चाणक्य प्लेस के पास से आरोपी को धर दबोचा. जिसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई है.