नई दिल्ली: पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने डीडीए के लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले फैंटास्टिक फोर गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान लोकेश गिद्वानी के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
प्रोजेक्ट में 250 लोगों ने किया था निवेश
इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर ओपी मिश्रा के अनुसार इस गिरोह ने घर खरीददारों को बढ़िया लोकेशन और जायज कीमत पर घर बनाकर देने का एक प्रोजेक्ट शुरू किया था. जिसके लिए उन्होंने कई जगह एडवरटाइजमेंट भी किया. प्रोजेक्ट में 250 लोगो ने निवेश किया, लेकिन इस गिरोह ने कुल 250 निवेशकों से 29 करोड की ठगी की थी. जिसमें प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए 6.75 करोड रुपये की जमीन खरीदी गई, जबकि बाकी 22.25 करोड़ रुपये अवैध तरीके से इधर-उधर इस्तेमाल कर लिए गए.
व्हाटसएप ग्रुप का नाम रखा फैंटास्टिक फोर
पुलिस के अनुसार इस गिरोह का व्हाट्सएप पर एक ग्रुप भी था, जिसका नाम फैंटास्टिक फोर रखा गया था. इस आरोपी को एसीपी अनिल समोता की देखरेख में सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल मनदीप की टीम ने ट्रेस कर गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अब पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.