नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाने की पुलिस द्वारा आज सेक्टर 9 स्थित आईटीएल पब्लिक स्कूल में पुलिस जनसभा का आयोजन किया गया. ये जनसभा द्वारका साउथ के पुलिस अधिकारियों और द्वारका सीजीएचएस सोसायटी के विभिन्न आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के बीच की गई थी. जिसमें एसीपी द्वारका सुनील कुमार, एसएचओ द्वारका साउथ राकेश डडवाल ने इन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग में द्वारका वासियों की समस्या और विभिन्न कानून व्यवस्था के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.
विभिन्न मुद्दों पर अपनी शिकायतों के लिए सभी प्रतिनिधियों को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद एसीपी द्वारका सुनील कुमार और एसएचओ राकेश डडवाल ने सभी निवासियों को उनकी शिकायतों पर समय पर और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पुलिस डिपार्टमेंट पर आम जनता का विश्वास बनाये रखने के लिए इस तरह की नियमित जनसभाएं निश्चित ही मील का पत्थर साबित होंगी और पुलिस और पब्लिक के रिश्तों को और मजबूत बनाएगी.